.

Corona Lockdown Part 2 Day 5: भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या पहुंची 16,116 पहुंचा आंकड़ाः स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Apr 2020, 12:01:21 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गई, जबकि अब तक कुल 14,792 लोग संक्रमित हुए हैं. शुक्रवार शाम से 36 लोागें की मौत हुई है और संक्रमण के 957 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई. संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 211 हो चुकी है. दिन में 34 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 365 लोग ठीक हो चुके हैं.

 

23:46 (IST)

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें राज्य के 14 जिलों में निगम, नगर पालिका और पंचायतों सहित 88 स्थानीय निकायों को हॉटस्पॉट के रूप में घोषित किया गया है. 

23:16 (IST)

आगरा में 14 नए मामलों के साथ कोरोना पोजेटिव का आंकड़ा पहुंचा 255

21:49 (IST)

भारत में बढ़े कोरोना वायरस के मामले 16,116 पहुंचा आंकड़ा. सरकार ने उच्च स्तरीय टास्क फोर्स गठन करने का किया ऐलानः स्वास्थ्य मंत्रालय

18:00 (IST)

सफदरजंग अस्पताल में COVID-19 के मरीज ने किया आत्महत्या का प्रयास, लोगों ने जिंदा बचाया 

17:42 (IST)

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा में मौजूदा समय एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने गोवा के लोगों से अपील की है कि आगामी 3 मई तक के लॉकडाउन में सरकार का सहयोग करें

17:38 (IST)

छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स के जहाज से उतरी मेडिकल रिलीफ वस्तुए, रीलीफ सामग्री आईसीएमआर द्वारा भेजी गई हैं.

16:21 (IST)

वैक्सीन और ड्रग टेस्ट के लिए टास्क फोर्स गठितः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:20 (IST)

देशभर 3 लाख 86 हजार 791 टेस्ट किए गएः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:15 (IST)

हॉट-स्पॉट इलाकों में 20 अप्रैल के बाद भी ढील नहीं दी जाएगी: स्वास्थ्य मंत्रालय

16:15 (IST)

2231 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग ठीक हुए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

16:15 (IST)

अब तक 507 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाईः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:15 (IST)

पिछले 24 घंटों में 27 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

16:14 (IST)

23 राज्यों को 43 दिनों में 14 दिनों से कोई केस नहीं आए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

16:14 (IST)

 पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 के 1384 नए केस : स्वास्थ्य मंत्रालय

16:09 (IST)

मेडिकल टीमों को समुदायिक टेस्ट के दौरान सुरक्षा दी जाए. इससे पहले समुदायों से बातचीत होनी चाहिए. राज्य के बाहर आवाजाही में एसओपी जारी की गई हैः गृहमंत्रालय

16:09 (IST)

 ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस, राज्यस्व अधिकारियों,  पंचायतों की मदद से गश्त और ज्यादा बढ़ाई जाएः गृहमंत्रालय 

16:08 (IST)

बड़ी औद्योगित ईकाईयों में मजदूरों को वहीं रखा (रहने का स्थान) दिया जाएः गृहमंत्रालय

16:08 (IST)

हॉट स्पॉट वहीन क्षेत्रों में सवाधानी लेना बहुत जरूरी है. मजदूरों को राज्य के भीतर ही दें राज्य सरकारें रोजगार के अवसर मुहैय्या करवाएं. एमएचए 

16:06 (IST)

लॉकडाउन में छूट हालात की समीक्षा के बाद ही दी जाएगीः गृहमंत्रालय

16:04 (IST)

लॉकडाउन में गैरजरूरी चीजों की आपूर्ति पर रोक लगी रहेगीः एमएचए

16:03 (IST)

दिल्ली में लॉकडाउन में फिलहाल कोई छूट नहीं, 27 अप्रैल को करेंगे समीक्षा बैठक- सीएम केजरीवाल

16:00 (IST)

जो मजदूर जहां हैं, वहीं रहें, किसी को भी आवाजाही को मंजूरी नहीं दी गई है: गृह मंत्रालय

15:27 (IST)

झारखंड में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं- रांची से 3 और सिमडेगा से 1 नया मामला मिला है।. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 38 हो गए हैं

14:56 (IST)

हरियाणा में अब तक 246 मामले सामने आ चुके हैं

14:55 (IST)

रविवार को राजस्थान में कोरोना 80 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 1431 पहुंच गई है.

13:18 (IST)

महाराष्ट्र में जिन जिलों में मामले है ही नही, या बेहद कम है, उन जिलों में उद्योग धंधों को कल से मंजूरी: उद्धव ठाकरे

13:15 (IST)

लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामान की सप्लाई पर रोक: गृह मंत्रालय

13:14 (IST)

दिल्ली:लॉकडाउन में नजफगढ़ के किसानों को ना तो मजदूर मिल रहे हैं, ना ही उनकी फसल मंडी जा पा रही है. एक किसान ने बताया, मंडी में जाने नहीं देते हैं. हम भी घर रहना चाहते हैं,बीमारी से हमें भी डर लगता है लेकिन बच्चों के लिए हमें निकलना पड़ता है।. रकार से निवेदन है कि हमें थोड़ी छूट दे.

13:13 (IST)

आज की तारीख में दिल्ली में 77 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण के बाहर नहीं है. आज दिल्ली में 1,893 केस हैं इनमें से 26 ICU में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 

13:13 (IST)

दिल्ली, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ASI ट्रैफिक जीत सिंह ठीक होने के बाद कहा, 'मेरे दिमाग में ये कभी नहीं रहा कि मुझे कोरोना है. मेरे मन में था कि मुझे सामान्य बीमारी है मैं ठीक हो जाऊंगा. जहां मैं भर्ती था वहां डॉक्टरों ने बहुत ध्यान रखा और हौंसला बढ़ाया. मैं बहुत ही जल्दी ठीक हो गया.'

 
13:11 (IST)

आज मैंने कोरोना इलाज के लिए समर्पित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया। यहां 177 कोरोना मरीज एडमिट हैं जिसमें से 175 पॉजिटिव और 2 अभी नेगेटिव हैं. इनमें से 10-12 ICU में हैं। कोई भी सीरियस नहीं हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

12:59 (IST)

देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि हॉटस्पॉट इलाकों में कोई भी छूट नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, दिल्ली में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं होगी 27 अप्रैल को दिल्ली सरकार समीक्षा बैठक करेगी, जिसमें तब की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जायेगा. फिलहाल दिल्ली के सभी 11 जिले हॉट स्पॉट है.

12:58 (IST)

गुजरात में शनिवार से अब तक 228 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1604 हो गया है जबकि 58 लोगों की मौत हो गई है.

 
10:54 (IST)

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल दिल्ली में 186 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1893 पहुंच गई है. हमें 42 हजार रैपिड टेस्ट किट मिली है जिसका ट्रायल LNJP अस्पताल में चल रहा है, हमारा लक्ष्य एक हफ्ते में 42 हजार टेस्ट करने का है.

09:24 (IST)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़तक 15712 पहुंच गई है. इनमें से 12974 सक्रिय मामले हैं जबकि 2230 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीज ठीक हो चुके है या माइग्रेट हो चुके हैं इसके अलावा इनमें 507 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

08:30 (IST)

आगरा में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 241 पहुंच गई है.

07:34 (IST)

राजस्थान के कुल 1351 रोगियों में 826 मरीज 40 साल तक की उम्र के हैं. 70 साल से ज़्यादा के 33 पुरुष और 7 महिला मरीज हैं. यानी कुल रोगियों में 62 % 40 साल तक के मरीज हैं  

07:32 (IST)

गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित पाया गए 50 साल के शख्स की मौत हो गई है. 

06:56 (IST)

आजादपुर सब्जी मंडी में जरूरत का सानाम खरीदते लोग