.

Corona Lockdown Part 2 Day 19: वायुसेना ने दी फ्रंटलाइन कर्मवीरों को सलामी, अस्पतालों पर की फूलों की बारिश

देश में लॉकडाउन और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है यानी देशव्यापी लॉकडाउन पर 17 मई तक लागू रहेगा. इस बीच कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 May 2020, 06:40:18 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में लॉकडाउन और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है यानी देशव्यापी लॉकडाउन पर 17 मई तक लागू रहेगा. इस बीच कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 38,000 के करीब पहुंच गई. हालांकि संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 10,000 से अधिक हो गई है. यानी अब तक देश में 37 हजार 776 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 56 हजार 535 सक्रिय मामले है और 1223 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, सरकार ने आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कृषि क्षेत्र में सुधार के रास्तों पर शीर्ष मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से चर्चा की. इसमें खास तौर पर कृषि विपणन, संस्थागत ऋण तक किसानों की पहुंच को सुगम बनाने और कृषि क्षेत्र को कानूनी उपायों के माध्यम से विभिन्न पाबंदियों से मुक्त करने पर जोर दिया गया .

 

13:40 (IST)

हरियाणा में COVID19 मामलों की कुल संख्या 421 है जिसमें 242 ठीक / डिस्चार्ज और 5 मौतें शामिल हैं

13:38 (IST)

पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है. हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है। आज 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब विकसित हो चुकी हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन

13:37 (IST)

कल हमने 10 लाख टेस्ट के आंकडे को पार किया और एक दिन में 74,000 के करीब टेस्ट किए. देश में 319 ज़िले ऐसे हैं जो बीमारी से प्रभावित नहीं है. 130 ज़िले हॉटस्पॉट हैं, 284 ज़िले नॉन-हॉटस्पॉट हैं. हमने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन,पेरासिटामोल जैसी दवाई दुनिया के 99 देशों को सप्लाई की है:डॉ.हर्षवर्धन

 
12:46 (IST)

CRPF के एक शीर्ष अधिकारी के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, दिल्ली में CRPF मुख्यालय को अगले आदेश तक सैनिटेशन के लिए सील कर दिया जाएगा. किसी को भी भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

12:34 (IST)

जयपुर में भी दी गई कोरोना वारियर्स को सलामी

10:50 (IST)
09:47 (IST)
09:46 (IST)

पुलिस को सलाम करते हुए एयरफोर्स ने पुलिस वार मेमोरियल पर पुष्पवर्षा की

09:29 (IST)

दिल्ली एनसीआर में बारिश के चलते फ्लाइ पासट एक घंटा देरी से शुरू होगा. यानी जो कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होने वाला था अब वो 11 बजे होगा

08:53 (IST)

राजस्थान में 17 अप्रैल के बाद मौतों का आंकड़ा  3 गुना तेज़ी से बढ़ा. महज 15 दिनों में 53 मौत हो चुकी हैं. शनिवार रात तक हुई 68 मौतों में से 38 जयपुर के खाते में दर्ज. इनमे भी ज़्यादातर की मौतरामगंज, मोतीडूंगरी, घाट गेट जैसे सटे इलाकों में  हुई हैं. जयपुर में लॉकडाउन के बावजूद 10 दिन के अंदर 29 लोग दम तोड़ चुके हैं

08:31 (IST)

श्रीनगर में डल झील के ऊपर फ्लाई पास्ट करती भारतीय वायुसेना. आज तीनों सेनाएं 'कोरोना योद्धाओं' को उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट करेंगी

08:17 (IST)

ओडिशा में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 159 हो गए हैं जिसमें 102 सक्रिय, 56 ठीक और 1 मौत शामिल है

07:29 (IST)

देश में लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर सब्जी मंडी में जाते दिखे