.

Corona Lockdown : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1993 मामले, 35 हजार के पार कुल आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल मामलों में से 25,148 सक्रिय हैं, 9,064 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,152 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

News State | Edited By :
02 May 2020, 04:44:21 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus Covid-19) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,365 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 77 लोगों की मौत हुई है, इस तरह मरने वालों की संख्या 1152 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल मामलों में से 25,148 सक्रिय हैं, 9,064 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,152 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे बुरी तरह प्रभावति महाराष्ट्र में 10,498, गुजरात में 4,395 और दिल्ली में 3,515 मामले दर्ज किए गए हैं.

12:56 (IST)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 115 पुलिसकर्मी संक्रमित

11:37 (IST)

पालघर लिंचिंग केस में गिरफ्तार एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके सामने आने के बाद संपर्क में आने वाले 43 लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है.

11:36 (IST)

महाराष्ट्र से बस्ती पहुंचे 7 मजदूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

09:40 (IST)
08:57 (IST)

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1218

08:25 (IST)

आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 501 हुई

 

08:15 (IST)

CRPF के जवानों में भी फैल रहा कोरोना, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 122

07:34 (IST)

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1883 लोगों की मौत

07:34 (IST)

पंजाब: कोरोना की वजह से फंसे 271 ब्रिटिश नागरिक लंदन के लिए रवाना

07:34 (IST)

महाराष्ट्र से 347 मजदूरों को लेकर भोपाल पहुंची स्पेशल ट्रेन

07:32 (IST)

स्पेशल ट्रेन उन व्यक्तियों के लिए चलाई गई हैं, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा चिह्नित और पंजीकृत किया गया है. केवल उन यात्रियों को सफर करने की अनुमति होगी जिन्हें राज्य सरकार के अधिकारी स्टेशनों पर लाएंगे. अन्य किसी भी व्यक्ति को रेलवे स्टेशनों पर आने की अनुमति नहीं: CPRO, मध्य रेलवे