.

Corona Lockdown Part 2 Day 13: लॉकडाउन का असर दिखा और हमें लाभ मिला है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बोले पीएम मोदी

देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच गया है वहीं 800 स्यादा लोगों की मौत हो गई है

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Apr 2020, 11:22:36 AM (IST)

नई दिल्ली:

देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच गया है वहीं 800 स्यादा लोगों की मौत हो गई है. रविवार के आंकड़ों के मुताबिर अब तक 26 हजार 917 संक्रमित मामले आए हैं जिनमें से 826 लोगों की मौत हो गई है और 5 हजार 914 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लड़ाई में किस तरह से आगे बढ़ना है इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. यह संवाद इन संकेतों के बीच होगा कि यह लागू लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने केंद्रित हो सकता है. देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी.

 

14:42 (IST)

नोएडा के जिला अस्पताल में लेबर रूम में आया को हुआ कोरोना पोजेटिव. इस खबर से  जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है.  बताया जा रहा है कि 24 घण्टे में 15 डिलीवरी होती है. अस्पताल में सभी लोगो की आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी है, अस्पताल में सीलिंग और sanataisation का काम किया जा रहा.

13:06 (IST)

महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों में covid 19 के मरीजों के लिए फ्री में जांच, दवाईयां, और फूड पैकेजिंग का इंतजाम अब महाराष्ट्र शासन करेगा - वैद्यकीय शिक्षण मंत्री अमित देशमुख

13:00 (IST)

पुणे से 55 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ अब यहां मरीजों की कुल संख्या 1319 हो गई है जबकि कुल 80 लोगों की मौत हो गई है

12:29 (IST)

अमित शाह ने कहा, ये हमारा चौथा संवाद है. बीच-बीच में सभी मुख्यमंत्रियों से मेरी व्यक्तिगत बात होती रहती है. दुनिया में दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई, उससे अपेक्षा हमारी स्थिति अच्छी है. उन्होंने कहा, ये लंबी लडााई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है. अमित शाह ने ये भी कहा कि संघीय शासन और राज्य नेतृत्व मिलकर आगे बढ रहे हैं.

12:28 (IST)

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे. इस दौरान अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां लॉकडाउन भंग की घटनाएं हो रही है, उन्हें तुरंत रोकने का प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होना चााहिए. हमने सावधानी पूर्वक ट्रेड और इंडस्ट्री को कुछ छूट दी है. पीएम के जान भी, जहान भी के मार्गदर्शन पर सबको आगे बढना होगा.

12:28 (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करके कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में पैदा हुए हालात पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे सामूहिक प्रयासों का कुछ हद तक असर दिख रहा है. लॉकडाऊन का प्रभाव पड़ा और हमें उसका लाभ मिला है.'

10:17 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ बैठक प्रारंभ हो गई है. बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने या न बढ़ाने या इसे राज्‍यों पर छोड़ने को लेकर फैसला हो सकता है. 

08:48 (IST)

दिल्ली हिंदू राव अस्पताल आज से मरीजों और एटेंडेंट्स के प्रतिबंधित प्रवेश के साथ फ्लू क्लिनिक और 3 ओपीडी सहित आकस्मिक और आपातकालीन वार्डों की सेवाओं को फिर से शुरू करेगा

08:45 (IST)

झारखंड के जामताड़ा से कोरोना का पहला मामला सामने आया है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 83 हो गई है

08:43 (IST)

10 बजे शुरू होगी पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

08:42 (IST)

कोरोना से मरने वाले दो पुलिस कर्मियों के परिवार को 50-50 लाख रुपए देने की महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है. परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी मिलेगी

08:08 (IST)

ओडिशा से कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संंख्या 108 हो गई है

07:31 (IST)

देश के सबसे हॉटस्पॉट बन चुके जयपुर के रामगंज क्षेत्र के 10140 बुज़ुर्गों को रिस्क जोन में चिह्नित किया है. Kidney, hypertension, diabetes, asthma जैसी बीमारियों से ग्रसित अन्य लोग भी चिह्नित किए जा रहे हैं. अब सरकार का ध्यान रामगंज में सघन सैंपलिंग के बजाए इन लोगों की ज़िंदगी बचाने पर है.

07:15 (IST)

दिल्ली में लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यहां पिछले 24 घंटों में 293 नए मामले सामने आ गए हैं. वहीं आजादपुर सब्जी मंडी की बात करें तो यहां से भी 5 नए पॉजिटिव मामले सामने ऐसे आए हैं. दरअसल पिछले दिनों ये सब्जी मंडी 24 घंटे के लिए खोल दी गई थी जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर अवहेलना की गई.नतीजा यहां से 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा यहां बीते दिनों कोरोना के चलते एक शख्स की मौत भी हो गई है.