.

Corona Lockdown 4 Day 9 Live: 24 घंटों में कोरोना के 6535 नए मामले, कुल आंकड़ा एक लाख 45 हजार के पार

देश में सोमवार को लगातार चौथे दिन, एक दिन में कोरोनावायरस (Corona Virus) के सर्वाधिक मामले सामने आए और करीब 7,000 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1.4 लाख के पार चले गये

News Nation Bureau
| Edited By :
26 May 2020, 07:18:43 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में सोमवार को लगातार चौथे दिन, एक दिन में कोरोनावायरस (Corona Virus) के सर्वाधिक मामले सामने आए और करीब 7,000 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1.4 लाख के पार चले गये. एक मई के बाद से मामलों की संख्या चार गुना हो गयी जिस दिन प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की गयी थीं. देश में कोविड -19 (COVID-19) संक्रमण से मृतक संख्या 4,000 के आंकड़े को पार कर गयी जिसमें एक मई की तुलना में तीन गुने से अधिक का इजाफा हुआ है. इस अवधि में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या भी तीन गुनी से अधिक हो गयी है. उस समय से सही हो चुके कोविड-19 रोगियों की संख्या भी छह गुने से अधिक बढ़कर करीब 60,000 पर पहुंच गयी है.

 

16:25 (IST)

देहरादून: कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे प्रवासी श्रमिकों सहित मिजोरम के लगभग 56 लोग आज मिजोरम के लिए बसों में रवाना हुए

 
16:24 (IST)

25 मई तक 3274 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 44 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया गया है. 25 मई को 223 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 2.8 लाख यात्रियों ने यात्रा की

16:23 (IST)

यूपी में 1009 हॉटस्पॉट है जिनमें लगभग 48 लाख 95 हजार लोग हैं. इन हॉटस्पॉट में 164 सामुदायिक किचन स्थापित किए गए हैं :अवनीश अवस्थी

16:22 (IST)

बसों और 1265 ट्रेनों में 17 लाख 728 लोग आज 2 बजे तक प्रदेश में आ चुके हैं, आज भी 100 ट्रेने प्रदेश में आएंगी  :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

16:21 (IST)

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने CM अरविंद केजरीवाल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक बैठक की

 
09:18 (IST)

गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील करने के बाद बॉर्डर पर लगा लंबा जाम।पुलिस लोगों के 'पास' और 'पहचान पत्र' की जांच करते हुए।मीडिया सहित आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को 'पास'की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ 'पहचान पत्र' पर्याप्त है

09:17 (IST)

गाज़ीपुर के पास दिल्ली-गाज़ियाबाद बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली-गाज़ियाबाद बॉर्डर को फिर से सील किया गया है

09:15 (IST)

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6535 नए मामले सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद अब देश कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढञकर 1 लाख 45 हजार पहुंच गया है. इनमें से 80 हजार 722 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित है जबकि 60 हजार 490 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 4167 लोगों की मौत हो गई है.