.

Corona Lockdown 4 Day 5: पिछले 24 घंटों में देश में 6 हजार से ज्यादा मामले, 148 की मौत

रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने बृहस्पतिवार को एक आदेश में कहा कि 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए जाएंगे

News Nation Bureau
| Edited By :
23 May 2020, 12:07:04 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 1 लाख 12 हजार पहुंच गया है जबकि 3 हजार 4 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 45 हजार 300 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने बृहस्पतिवार को एक आदेश में कहा कि 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए जाएंगे. आदेश में कहा गया है कि रेलवे शुक्रवार से टिकट एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकटों के आरक्षण की भी अनुमति देगा. आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय रेलवे को हिदायत दी गई है कि वे स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दें. ये बुकिंग काउंटर और सीएससी 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं.

 

11:39 (IST)

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 148 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,583 हो गई है जबकि संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,088 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है

08:36 (IST)

दिल्ली:  कोरोना संकट के बीच खरीदारी करने के लिए लोग गाज़ीपुर फल एवं सब्जी मंडी में पहुंचे

08:36 (IST)

झारखंड के बोकारो में 5 और #Coronavirus मामले सामने आए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 308 हो गई है: राज्य के स्वास्थ्य सचिव, नितिन मदन कुलकर्णी

08:35 (IST)

मेरठ:आज से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर टिकट बुकिंग शुरू होगी. रेलवे रिजर्वेशन सेंटर के सुपरवाइजर बलराज ने बताया,'हमने अभी 3 aकाउंटर खोले हैं लेकिन अभी टेक्निकल दिक्कत आ रही है जिसके लिए हमने दिल्ली कंसोल मे शिकायत कर दी है उम्मीद है कि थोड़ी देर में चालू हो जाएगा

08:34 (IST)

लंदन से दिल्ली जाने वाली स्पेशल फ्लाइट में सवार होने के लिए भारतीय यात्री हवाई अड्डे पर पहुंचे