.

Corona Lockdown 3.0 : ओडिशा में कोविड-19 के पांच नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 162 हुयी

यह लॉकडाउन का ही असर है कि तीन महीनों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से महज 1223 मामले ही आए हैं. जबकि 10 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट आए हैं.

04 May 2020, 01:03:32 AM (IST)

नई दिल्ली:

पूरी दुनिया में तहलका मचाने के बाद कोरोनावायरस (Corona Virus) ने धीरे-धीरे भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. देश में अब तक कोविड -19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों की कुल संख्या 40 हजार के लगभग जा पहुंची है. हालांकि इस भारत की जनसंख्या को देखते हुए अगर बात की जाए तो कोरोना को इस संख्या तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा है. इसके पीछे देश में लॉकडाउन के दौरान देशवासियों के अनुशासन और धैर्य का बड़ा हाथ है. पीएम मोदी ने एक बार फिर 14 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. यह लॉकडाउन का ही असर है कि तीन महीनों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से महज 1223 मामले ही आए हैं. जबकि 10 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट आए हैं.

21:53 (IST)

दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल पिछले 24 घंटों में 427 नए मामले सामने आए अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4549 हो गई.

21:33 (IST)

झारखंड में आज रात 8 बजे तक COVID19 का कोई भी सकारात्मक मामला सामने नहीं आया. 

21:30 (IST)

ओडिशा में कोविड-19 के पांच नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 162 हुयी

18:33 (IST)

हमने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि दिल्ली में लगभग 97 कंटेनमेंट जोन है. उनको पूरी तरह सील कर दिया जाए और बाकी दिल्ली को ग्रीन कर दिया जाए चाहे तो ऑड इवन कर देंः अरविंद केजरीवाल

18:32 (IST)

जिस तरह से कोरोना बढ़ रहा है अब हमें कोरोना के साथ जीने की तैयारी करनी पड़ेगीः अरविंद केजरीवाल

18:32 (IST)

दूसरी तरफ जब सारी अर्थव्यवस्था बन रही है तो सरकार को राजस्व आना बंद हो गया है, तो सरकार कैसे चलेगीः अरविंद केजरीवाल

18:31 (IST)

सड़क पर पान, गुटखा खाकर थूकने पर सख्त कार्रवाई की जाएगीः केजरीवाल

18:30 (IST)

ड्राइवर के अलावा दो लोग कार में हो सकते हैं लेकिन केवल एसेंशियल सर्विस के लिए अनुमति हैः अरविंद केजरीवाल

18:29 (IST)

जो सेल्फ एंप्लॉयड लोग हैं इलेक्ट्रिशियन प्लंबर सफाई कर्मचारी आदि उन लोगों को काम करने की इजाजत होगीः अरविंद केजरीवाल

18:29 (IST)

कोरोना वायरस के आने के बाद दिल्ली का 35 सौ करोड़ का रेवेन्यू घटकर इस साल अप्रैल में 350 करोड़ तक आ गया हैः अरविंद केजरीवाल

18:24 (IST)

जो सेल्फ एंप्लॉयड लोग हैं इलेक्ट्रिशियन प्लंबर सफाई कर्मचारी आदि उन लोगों को काम करने की इजाजत होगीः केजरीवाल

 

18:16 (IST)

कल से दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर खोलने जा रहे हैंः केजरीवाल

18:15 (IST)

लॉक डाउन 3.0 के दौरान रेड जोन के अंदर जो भी छूट केंद्र सरकार ने कही है वह सब दिल्ली में मिलेंगीः केजरीवाल

18:15 (IST)

केंद्र सरकार द्वारा दी गई सभी छूट को हम दिल्ली में लागू करने जा रहे हैंः अरविंद केजरीवाल

16:17 (IST)

केरल के कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के हेलीकॉप्टर से कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बारिश की गई.  

16:05 (IST)

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा में एक बिल्डिंग से 41 कोरोना संक्रमित लोगों का मामला सामने आया है इस बिल्डिंग से अबतक 57 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

16:04 (IST)

रेड जॉन में आये अहमदाबाद,वडोदरा,सूरत, गांधीनगर और भावनगर में लोकडाउन सख्ती से होगा लागू.

16:03 (IST)

झारखंड के रहने वाले 23 जमातियों पर ग्रेटर नोएडा में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज हुई एफआईआर. 

15:51 (IST)

सुप्रीम कोर्ट के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट के एक कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए