.

Corona Lockdown 3.0 Day 2: 24 घंटों में कोरोना 3900 मामले, कुल मामले 46 हजार के पार

देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू हो गया है. हालांकि इस दौरान कुछ शर्तों के साथ लोगों को कुछ छूट भी दी गई है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 43 हजार के करीब पहुच गया है यानी अब तक कुल 42 हजार 836 लोगों कोरोना सं संक्रमित हो चुके

News Nation Bureau
| Edited By :
05 May 2020, 06:42:53 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू हो गया है. हालांकि इस दौरान कुछ शर्तों के साथ लोगों को कुछ छूट भी दी गई है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 43 हजार के करीब पहुच गया है यानी अब तक कुल 42 हजार 836 लोगों कोरोना सं संक्रमित हो चुके हैं जबकि 11 हजार 761 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब की बढ़ती डिमांड को देखते हुए राज्य में शराब के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब दिल्ली में शराब पहले की तुलना में ज्यादा महंगी मिलेगी. केजरीवाल सरकार ने शराब पर लगाए गए इस नए टैक्स को 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' का नाम दिया है. आपको बता दें कि मंगलवार से दिल्ली में शराब की नई कीमतों के साथ बिक्री की जाएगी. देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से बातचीत कर लॉकडाउन (Lock Down) को एक बार फिर 2 सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया.

 

14:27 (IST)

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड में आज 8 और COVID 19 मामले सामने आए, जिनमें 2 शिशु भी शामिल हैं: पिंपरी चिंचवड स्वास्थ्य विभाग 

14:26 (IST)

जब तक कोई वैक्सीन नहीं मिली है तब तक सामाजिक दूरी हमारी लिए सबसे बड़ी वैक्सीन है. दिल्ली में कुछ छूटें दी गई है इसका ये मतलब नहीं कि हम सामाजिक दूरी का पालन नहीं करें. हम लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि आप मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन करें: डॉ हर्षवर्धन

14:24 (IST)

मैं इसके पक्ष में हूं कि शराब की दुकानें खुलनी चाहिए. मैं ऑनलाइन डिलीवरी के खिलाफ हूं और चाहता हूं कि सीधे ठेके ही खुलें.  कल या परसों कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें ये फैसला हो जाएगा कि शराब की दुकानें खुलेंगी या नहीं: तृप्त राजिंदर बाजवा पंजाब मंत्री

 

 

14:21 (IST)

नांदेड़ साहिब से जो भाई आए हैं. हम उनका इलाज कर रहे हैं जो ठीक हो रहे हैं उन्हें घर भेज रहे हैं. विपक्ष तो आरोप लगाता ही है. सुखबीर ने जलालाबाद में ड्रामा किया पहले ये सुनिश्चित किया कि वो लोग वहां नहीं हैं फिर अगले दिन पहुंचे उन्हें देखने के लिए- तृप्त राजिंदर बाजवा पंजाब मंत्री

 

 

12:42 (IST)

60,000से ज्यादा वलंटियर्स लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर सर्विसेज़ प्रोवाइड कर रहे हैं. इसके अलावा 25% गर्ल कैडेट्स वलंटियर्स के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं. NCC ने लॉजिस्टिक और सप्लाई संबंधी कार्यों को पूरा करने के लिए अपने कैडेट्स को तैनात किया है : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

 

12:41 (IST)

कर्नाटक में कल शाम 5 से आज दोपहर 12 बजे के बीच 8 और नए COVID 19 मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 659 है जिसमें 324 डिस्चार्ज और 28 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

10:06 (IST)

आज सुबह प्रवासी श्रमिकों को ले जाने वाली दो विशेष रेलगाड़ियां, तेलंगाना के घटकेसर रेलवे स्टेशन और आंध्र प्रदेश के रेयानपाडु रेलवे स्टेशन से बिहार और महाराष्ट्र के लिए रवाना हुईं.

10:03 (IST)

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46433 हो गई है जिसमें 32134 कोरोना के सक्रिय मामले, 12727 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड और 1568 मौतें शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 3900 COVID 19 मामले सामने आए और 195 मौतें हुई हैं. दोनों में ये अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है.

10:01 (IST)

कर्नाटक: हुबली के गोकुल रोड इलाके में शराब की दुकानों के बाहर, अपनी जगह लाइन में बनाए रखने के लिए लोग पानी की बोतल, बैग, हेलमेट, चप्पल आदि का उपयोग कर रहे हैं

07:12 (IST)

कोरोना के चलते लॉक डाउन में खुली शराब की दुकानों में एक दिन में रिकार्ड बिक्री. शराब कारोबारियो के हिसाब से यूपी में एक दिन में 300 करोड़ की  शराब बिकी. राजधानी लखनऊ में 6 करोड़ की बिक्री हुई. यूपी लिकर सेलर वेलफेयर एसोसिएसन के आकड़े के मुताबिक रिकार्ड बिक्री