.

Corona Lockdown 3.0 day 9 LIVE: पिछले 24 घंटों में ITBP के 2 और जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत में कहा, ‘जहां भी हमने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया, लॉकडाउन के नियमों के क्रियान्वयन में ढिलाई बरती, वहीं हमारी समस्याएं बढ़ गयीं.’

| Edited By :
12 May 2020, 06:50:15 AM (IST)

:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कोरोना वारयस (Coronavirus) महामारी से लड़ाई में आगे की दिशा लिए राज्यों से सुझाव मांगते हुए इस संकट से निपटने में उनसे संतुलित रणनीति का आह्वान किया, जबकि अनेक और लोगों के इस बीमारी के चपेट में आने के साथ ही देश में इसके मामले 70 हजार के पार चले गए. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात समेत विभिन्न स्थानों पर और लोगों की जान कोविड-19 (COVID-19) के चलते जाने के कारण इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,200 के पार चली गयी.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत में कहा, ‘जहां भी हमने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया, लॉकडाउन के नियमों के क्रियान्वयन में ढिलाई बरती, वहीं हमारी समस्याएं बढ़ गयीं.’

 

16:12 (IST)

नोएडा सेक्टर-12 को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कन्टेनमेंट जोन बनाया गया. कमर्शियल एक्टिविटी नहीं होगी. 

16:02 (IST)

ओमान: VandeBharatMission के तहत आज मस्कट से चेन्नई के लिए दूसरी प्रत्यावर्तन उड़ान में सवार होने के लिए भारतीय नागरिक मस्कट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे.

15:22 (IST)

पिछले 24 घंटों में ITBP के दो और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

15:19 (IST)

अलवर में 19 साल के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाल विवाह का पर्दाफाश हुआ।संक्रमण की सूचना मिलने पर SDM किशनगढ़बास पुलिस/मेडिकल टीम के साथ गांव पहुँचे।शादी में शामिल लोगों के सैंपल लिए गए. गांव को सील कर दिया गया है

15:12 (IST)

दिल्ली: यात्री 'स्पेशल ट्रेन' पर सवार. ट्रेन कुछ ही देर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के लिए रवाना होगी। एक यात्री ने बताया,'मैं बहुत खुश हूं यहां स्टेशन पर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है, सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा

 
15:11 (IST)

उत्तराखंड में आज COVID 19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 68 हो गई है इसमें 21 सक्रिय मामले और 46 ठीक मामले शामिल है

13:31 (IST)

दिल्ली में Covid 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7639 हो गई है इसमें कल के 406 केस शामिल हैं। कल 383 लोग ठीक हो चुके हैं और कल 13 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक कोरोना से 86 लोग की मौत हो चुकी है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

09:49 (IST)

राजस्थान में 47 नए COVID 19 केस सामने आए हैं और 2 की मौत हुई है.अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,035 हो गई है

09:48 (IST)

पिछले 24 घंटों में COVID 19 से मरने वालों का आंकड़ा 87 हो गया है और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,293 है

09:46 (IST)

देश में पिछले 24 घंटों में 3,604 कोरोना मामले सामने आए हैं. देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, इसमें 46,008 सक्रिय मामले, 22454 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 2,293 मौतें शामिल हैं

09:44 (IST)

बिहार में 12 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 761 हो गई है

09:44 (IST)

भारतीय रेल पूरे एहतियात के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ये ट्रेन चालने जा रही।ट्रेनों और स्टेशनों में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. बिना लक्षण व्यक्ति और कंफर्म टिकट वाले लोग ही यात्रा कर सकेंगे. किसी को वेटलिस्टेड टिकट जारी नहीं की जाएगी: रेलवे कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी

08:39 (IST)

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है. बिहार से आया प्रवासी मजदूर-मैं राजस्थान से आ रहा हूं. दो दिन खाना नहीं खाया और टिकट के लिए 2000 रुपया बचाया. गांव के मुखिया ने बताया था कि दिल्ली से पटना के लिए गाड़ी मिल जाएगी और पटना से सहरसा के लिए बस

08:33 (IST)

कोरोना केलिए कल टेस्ट किए गए 1019 सैंपल्स में से 10 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

08:32 (IST)

दिल्ली, ओखला सब्जी मंडी के बाहर सब्जी खरीददारों की काफी भीड़ जमा है. लोग अपने सिर, दुपहिया वाहनों और रेहड़ी पर सब्जी की ढुलाई कर बेचने के लिए ले जा रहे हैं