.

Corona Lockdown 2.0 day 10 : धारावी में कोविड-19 के 6 नए मामले कुल संख्या 220 पहुंचीः BMC

सरकार ने कहा कि महामारी से निपटने के लिये जांच की गति बढ़ाने की जरूरत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज अब प्लाज्मा थैरेपी से कराने का फैसला लिया है.

24 Apr 2020, 07:08:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

मोदी सरकार (Modi Government) ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने में मदद मिली है, और बीते दस दिन में रोगियों के ठीक होने की दर लगभग दोगुनी हुई है. हालांकि सरकार ने कहा कि महामारी से निपटने के लिये जांच की गति बढ़ाने की जरूरत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज अब प्लाज्मा थैरेपी से कराने का फैसला लिया है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में चार मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी से इलाज के बेहतर नतीजे सामने आए हैं.  इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद 21 हजार 700 हो गई है, जिनमें से अबतक 686 लोगों की मौत हो चुकी है.

22:11 (IST)

जयपुर में आज 36 कोरोना पॉजिटिव मिले कुल संख्या बढ़कर 776 पहुंच गई.

20:40 (IST)

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 394 नए मामले. कुल कोरोना मरीजों की संख्या हुई 6817. राज्य में आज कोरोना से कुल 18 मौत, मौत की कुल संख्या 301.

20:01 (IST)

रमजान के लिए मैं सभी से अपील करता हूं कि नमाज अदा करने के लिए अपने पड़ोसियों को अपने घर न बुलाएं. और यह भी तय करें कि एक बार में नमाज पढ़ते समय एक कमरे में तीन लोग से ज्यादा नहीं रहेंगे. हम कोरोना वायरस को तभी हरा पाएंगे जब हम एकजुट होंगे : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी

19:27 (IST)

धारावी में आज कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संख्या अब 220 तक जा पहुंची, जिसमें 14 लोगों की मौत भई हो चुकी हैः बीएमसी

19:24 (IST)

COVID19 महामारी एक अभूतपूर्व वैश्विक संकट है जो एक अभूतपूर्व वैश्विक प्रतिक्रिया के साथ मिला है. अनुसंधान और विकास ने एक केंद्रीय भूमिका निभाई है: टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक

19:23 (IST)

मध्यप्रदेश मेंCOVID19 के 1846 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 92 लोगों की जान गई है और 210 मरीज ठीक हुए हैं. इंदौर में 1029 मामले दर्ज किए गए और 55 मौतें हुईं; भोपाल में, 360 मामले और 9 मौतें हुई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग 

19:22 (IST)

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौतें, कुल संख्या 1755 तक जा पहुंची: स्वास्थ्य विभाग, तमिलनाडु

19:20 (IST)

पंजाब में COVID19 मामलों की संख्या 298 तक पहुंचीं, जिसमें 70 लोग ठीक हो गए और 17 लोगों की मौत हो गई है. एसएएस नगर में 63, जालंधर में 63 और पटियाला में 55 मामले सामने आए हैं: पंजाब स्वास्थ्य विभाग

19:19 (IST)

 

19:17 (IST)

पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में 51 और COVID19 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 385 तक जा पहुंचे: पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा

19:15 (IST)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 40 जा पहुंची

16:13 (IST)

देश के 80 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई केस नहीं आयाः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:13 (IST)

कोरोना चेन तोड़ने की कोशिशें लगातार जारी हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:12 (IST)

कोरोना से रिकवरी रेट 20.5 फीसदी हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:11 (IST)

पिछले 24 घंटे में 491 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:11 (IST)

पिछले 24 घंटें में 1624 नए कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:10 (IST)

सेंट्रल टीम ने धारावी, गोवंडी और वडाला का दौरा किया हैः  एमएचए

16:09 (IST)

IMCT लगातार प्रशासन के साथ मिलकर हालात का जायजा ले रही हैः एमएचए

16:08 (IST)

सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई जाएंगी टीमेंः  एमएचए

16:07 (IST)

इंदौर में 20 कंटेनमेंट जोन ज्यादा खतरनाक हैः  एमएचए

16:07 (IST)

4 और इंटरमिनिस्टीरियल टीमों का गठन किया गया हैः एमएचए

16:05 (IST)

किसी फैक्ट्री में कोविड-19 मरीज पाए जाने पर मालिक को सजा नहींःएमएचए

16:04 (IST)

सभी राज्यों को दिशा निर्देश देते हुए स्पष्ट पत्र लिखा गया हैः एमएचए

16:04 (IST)

जो क्षेत्र हॉट-स्पॉट नही हैं वहां कुछ छूट दी गई हैः एमएचए

16:03 (IST)

अभी तक देश में 23077 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार- स्वास्थ्य मंत्रालय

16:02 (IST)

भारत अभी भी स्टेज-3 में जाने से बचा हुुआ है- स्वास्थ्य मंंत्रालय