.

Corona Lockdown 17th Day: दिल्ली में मास्क पहने बगैर बाहर निकलने पर 32 के खिलाफ मामला दर्ज

ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और 17 जून तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Apr 2020, 07:21:24 AM (IST)

नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना वायरस के मामले अब 6 हजार 600 के पार गए हैं. वही  कम से कम 227 लोग दम तोड़ चुके हैं. केंद्र ने भी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद तथा निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद के लिए 15,000 करोड़ रुपये के ‘कोविड-19 (Covid-19) आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ को मंजूरी दी है. ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और 17 जून तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की ह

 

14:48 (IST)

भरतपुर जिले में कोरोना का एक और पोजिटिव मामला सामने आया है. बयाना के कसाई पाड़ा में कोरोना का मरीज पाया गया है. भरतपुर में अब कोरोना मरीजों कि संख्या 9 हो गई है.  कोरोना पॉजिटिव मरीज को जयपुर भिजवाने कि प्रकिया शुरू,सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने दी जानकारी

13:48 (IST)

पंजाब सरकार Lockdown के दौरान किसानों को दे सकती है छूट कैबिनेट की बैठक में इसपर  फैसला होगा - कैप्टन अमरिंदर सिंह

13:47 (IST)

पंजाब में निजामुद्दीन से तबलीगी जमात के 651 लोग आए हैं.  इनमें से 636 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है जबकि 15 को ढूंढा जा रहा है- सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

12:53 (IST)

उत्तर प्रदेश: नोएडा में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट को सील ​कर दिया गया है, यहां पर सब्जी, फलों और दूसरे जरूरी सामान का इंतजाम नोएडा प्राधिकरण कर रहा है

12:52 (IST)

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आज की स्थिति पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बैठक की

12:50 (IST)

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में मास्क पहने बिना घर से बाहर निकलने वाले 32 लोगों पर मामला दर्ज: दिल्ली पुलिस

12:49 (IST)

नागालैंड में अब तक कोई #COVID19 पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. 69 में से 65 नमूनों के टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आए हैं. अभी 4 नमूनों का परिणाम प्रतीक्षित है. 23 व्यक्ति क्वारंटाइन सुविधाओं में हैं और 658 होम क्वारंटाइन में हैं

12:49 (IST)

आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम जिले में पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की. यहां पुलिस कलाकारों की मदद से दिखा रही है कि कैसे यमराज कोरोना के रूप में उनकी ज़िंदगी लेने को तैयार हैं

12:10 (IST)

जैसलमेर में एक मौलवी पर मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि मौलवी ने जानबूझकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया है. मामला जैसलमेर के बड़ली गांव का है. मौलवी तब्लीग जमात का पश्चिमी राजस्थान का मुख्य पदाधिकारी है. जानकारी के मुताबिक मौलवी 13 से 17 मार्च तक तबलीगी जमात के साथ देश-प्रदेश में घूमा था,  पोकरण में भी 23 मार्च से लगातार गांव-गांव घूमकर वह लोगों को लॉकडाउन का पालन न करने को लेकर उकसाता रहा. उस पर धारा 144 व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन न करने को भी उकसाने का आरोप है. बाद में मौलवी खुद कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जहां-जहां मौलवी गया था, उन गांव को सील कर दिया गया है. मौलवी पर धारा 269,270,271,188 और 51 आपदा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

11:45 (IST)

जयपुर में पुलिसकर्मी कोरोंना पॉजिटिव , माणकचौक थाने से जुड़ा है कांस्टेबल , राजस्थान में पहला पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिला है जयपुर में

10:57 (IST)

गुजरात में 46 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित मरीजों का कुल आंकटड़ा 308 पहुंच गया है. वहीं दो लोगों की मौत की भी खबर है.

 
09:17 (IST)

दिल्ली स्टेट कैंसर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स,मेडिकल स्टाफ के बाद कैंसर के 3 मरीज भी कोरोना की चपेट में आ गए है. इन मरीजो को अब राजीव गांधी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है और अस्पताल में सेनिटेशन का काम शुरू हो गया है.

07:55 (IST)

राजस्थान में 81 नए पॉजिटिव केस पाए गए है और इनमें से 40 केवल जयपुर से ही हैं. जहां से यह सभी मामले सामने आए हैं वह रामगंज के आसपास के हैं. जानकारी के मुताबिक नए पॉजिटिव मामले रामगंज के आसपास उन क्षेत्रों से मिल रहे हैं, जहां अब तक इन्फेक्शन नही था. ज्यादातर नए पॉजिटिव मरीजों की कोई संपर्क और ट्रेवल हिस्ट्री भी जारी नही की गई है. अब तक राजस्थान के 24 जिलों में संक्रमण फैल चुका है.

 
07:54 (IST)

जैसलमेर के पोकरण से बड़ी खबर है. यहां 8 और कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इसके बाद पोकरण में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 27 पहुंच गया है.

 
07:24 (IST)

झारखंड से  एक और शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद यहां कुल संख्या 14 पहुंच गई है.