.

Corona Lockdown 17th Day : दिल्ली में कोरोना वायरस के 183 नए मामले जिनमें से 154 तबलीगी जमात से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 नामक महामारी से लड़ने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद तथा निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

10 Apr 2020, 04:09:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Corona Virus)  ने पूरी दुनिया में अपनी धमक फैला रखी है. भारत में भी कोरोनावायरस (Corona Virus)  के 6500 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, इनमें 504 लोगों ने इस वायरस के प्रहार को शिकस्त देते हुए कोरेंटाइन होम से अपने घरों को वापसी की है तो वहीं लगभग 200 लोगों को इस वायरस ने अपना शिकार बना लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड -19 (COVID-19) नामक महामारी से लड़ने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद तथा निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद के लिए 15,000 करोड़ रुपये के ‘कोविड-19 (Covid-19) आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ को मंजूरी दी है. वहीं इस लॉकडाउन के बीच ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और 17 जून तक अपने राज्यों के सभी स्कूलों को बंद रखने का आह्वान किया है. 

21:51 (IST)

आंध्र प्रदेश में आज 16 नए COVID19 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामले बढ़कर 381 हो गए. इसके अलावा राज्य में 6 की मौत हो गई और 10 लोग ठीक होकर घर चले गए : राज्य नोडल अधिकारी, आंध्र प्रदेश

21:44 (IST)

दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30 हुई. इस लिस्ट में 7 नए इलाकों के नाम जुड़ गए. 

1.नबी करीम2. चांदनी महल3. मोती नगर4. अशोक नगर5. ज़ाकिर नगर6. GTB एन्क्लेव7. पुरानी सीमापुरी

21:24 (IST)

एशिया के सबसे बड़े स्लम कहे जाने वाले धारावी में 20 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं अकेले मुंबई शहर में 1008 लोग वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की जान चली गई है. 

21:19 (IST)

दिल्ली में कोरोना वायरस के 183 नए मामले जिनमें से 154 तबलीगी जमात के लोग हैं

21:19 (IST)

 राज्य में आज COVID19 के 77 नए मामले सामने आए इसके साथ ही कुल मामलों की कुल संख्या 911 है: तमिलनाडु के मुख्य सचिव सीएस शनमुगम

20:22 (IST)

मुंबई में आज कोविड-19 के 218 नए मामले, कुल संख्या 993 पहुंची; 64 की मौत

19:55 (IST)

ईरान से जैसलमेर लाए भारतीयों में से 8 और भारतीय कोरोना पॉजिटिव निकले इसके साथ अब 29 भारतीय कोरोना पॉजिटिव इन सभी 8 व्यक्तियोँ को जोधपुर रेफर किया गया.

19:08 (IST)

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से बचने के लिए पुलिस चित्रगुप्त और यमराज के रूप में तैयार किए गये कलाकारों का उपयोग कर रही है

19:03 (IST)

भारतीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केंद्र से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी करने के लिए कहा है कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मानसिक बीमारी वाले लोग COVID19 के आसान वाहक न बनें: NHRC

18:14 (IST)

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले 90 साल के बुजुर्ग की हुई मौत. कोरोना पॉजिटिव थे जिनका आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा था. मृतक के पूरे परिवार को क्वेरेन्टीन में रखा गया है.

17:57 (IST)

पंजाब ने बढ़ाया 1 मई तक लॉकडाउन 

16:33 (IST)

ICMR की रिसर्च में कहा गया है कि, लॉक डाउन नहीं किया गया होता तो, 15 अप्रैल तक देश में आठ लाख 20 हजार कोरोना संक्रमित होते, अभी 6412 मामले हैं, 80% मामले 78 जिलों में सीमित हैं.

16:33 (IST)

भारत से 20773 विदेशियों को सुरक्षित निकाला गया हैः विदेश मंत्रालय

16:33 (IST)

37978 कैंपों में जरूरतमंदों को ठहराया गया हैःएमएचए

16:32 (IST)

कोरोना को रोकने की कोशिशें अब पहले से भी तेज कर दीं गईँ हैः एमएचए

16:32 (IST)

लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा हैः एमएचए

16:31 (IST)

एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों के लिए फूड कैंपः गृहमंत्रालय

16:31 (IST)

लॉकडाऊन का इंफोर्समेंट पूरे देश में चल रहा है- पुण्य सलिल श्रीवास्तव

16:30 (IST)

कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे ज्यादा जरूरीः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:30 (IST)

देश में अभी कोरोना वायर का सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:24 (IST)

सरकार कोरोना वायर से निपटने के लिए हर तरह की चुनौती के लिए तैयार हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:22 (IST)

देश में कोरोना के अबतक कुल 6412 मामले दर्ज किए गएः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:21 (IST)

पिछले महीने ही राज्यों को 20 लाख से भी ज्यादा मास्क मुहैया करवाएः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:21 (IST)

हेल्थ वर्कर में किसी भी तरह से आप बदसलूकी न करें यह हमारी आपसे अपील हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:20 (IST)

एन-95 मास्क को लेकर कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:19 (IST)

कोरोना से जो सीधे लड़ रहे हैं जिसके लिए 1 करोड़ टैबलेट्स की ज़रूरत है और हमारे पास 3 करोड़ से ज़्यादा टैबलेट मौजूद हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:19 (IST)

वेंटिलेटर मास्क PPE जैसे इक्विपमेंट को कस्टम फ्री किया गया हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:18 (IST)

कल एक ही दिन में कोरोना वायरस के 16 हजार टेस्ट किए गएः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:18 (IST)

देश में 24 घंटों में 678 लोग कोरोना वायरस से संक्रमितः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:16 (IST)

कोरोना से जंग में मदद के लिए राज्यों को पैकेजः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:16 (IST)

भारत सरकार की ओर से 15 हजार करोड़ के अतिरिक्त पैकेज की घोषणाः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:16 (IST)

ब्लड डोनेशन को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

16:16 (IST)

देश में कोरोना के 503 मरीज ठीक हुए हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

16:16 (IST)

देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 199 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

15:59 (IST)

अमृतसर का जलियांवाला बाग स्मारक कोरोना वायरस की वजह से 15 जून तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. मार्च 2020 तक स्मारक स्थल का नवीनीकरण होना था कोविड-19 के संक्रमण की वजह से रुका काम

15:57 (IST)

पीएम मोदी ने आज नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली के साथ कोरोना वायरस को लेकर फोन पर बातचीत की. उन्होंने COVID19 संकट पर विचार साझा किए.  और यह दोनों देशों के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए चुनौतियां हैं. महामारी से निपटने के लिए अपने-अपने देशों में उठाए कदम: पीएम मोदी कार्यालय

15:55 (IST)

UP में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाईः अवनीश अवस्थी

15:54 (IST)

80 फीसदी राशन कार्डों का वितरण हो चुका है. 1 करोड़ से ज्यादा फूड पैकेट वितरण किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगीः अवनीश अवस्थी

15:53 (IST)

कपड़े, गमछे का मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. 80 फीसदी जरूरतमंदों  तक राशन पहुंचाया गयाः अवनीश अवस्थी

15:53 (IST)

उत्तर प्रदेश में मास्क का इस्तेमाल जरूरी हैः अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश अवस्थी

15:51 (IST)

हर हॉटस्पॉट पर एक मजिस्ट्रेट होगा , एक पुलिस ऑफिसर होगा. बैरिगेटिंग भी होगी और पूरी चेकिंग की जाएगी. 15 जनपद के हॉटस्पॉट से 300 केसेस पहले सामने आये हैः अवनीश अवस्थी

15:50 (IST)

कई जगहों पर फैक्ट्री की बन्द इकाइयों को भी शुरू किया जा रहा है. 481755 लाभर्थियों को मुख्यमंत्री जी ने 1000 रुपये ट्रंफर किये है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी विशेष कार्य किया जा रहा है. राजस्व विभाग के 5200 आश्रय स्थल पर पर की गई है व्यवस्थाः अवनीश अवस्थी

15:49 (IST)

खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से कोविड केयर फंड में 1 करोड़ की मदद. प्रमुख सचिव खादी ग्रामोद्योग नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री योगी को सौंपा चेक

15:47 (IST)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि हम राज्यों के संपर्क में हैं. पीपीई, मास्क और जरूरी उपकरण हम मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ देश में जंग जैसे हालात हैं और हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. 

15:45 (IST)

मुंबई के धारावी इलाके में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए यहां के स्थानीय सांसद राहुल शेवाले ने एक टेंट लगवाया है.

15:43 (IST)

थोड़ी ही देर में देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा

 

15:39 (IST)

मैं देश के सभी राज्यों से अनुरोध करता हूं कि लॉकडाउन का पालन होः हर्षवर्धन