.

Corona Lockdown 14th Day : भोपाल में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हुए कोरोना का शिकार

दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आने लगी है लगातार ये मामले हर राज्य में बढ़ते ही जा रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Apr 2020, 06:29:58 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना से बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में देश में 704 कोरोना वायरस के नए पॉजीटिव केस आए हैं. जो अब तक के ज्यादा हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4281 तक जा पहुंची है. दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आने लगी है लगातार ये मामले हर राज्य में बढ़ते ही जा रहे हैं

 

15:02 (IST)

भोपाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी COVID 19 से संक्रमित पाए गए. इस वजह से कई अन्य पुलिस अधिकारी आइसोलेशन में चले गए हैं

14:57 (IST)

सभी राज्य सरकारें और सभी विशेषज्ञ केंद्र सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वह लॉकडाउन को आगे बढ़ाएं. केंद्र सरकार इस दिशा में सोच रही है: सरकारी सूत्र

14:50 (IST)

J&K पुंछ जिले के मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी है. हमारी मशीनरी बढ़िया काम कर रही है. हर शाम को बर्फ बारिश हो ही जाती है फिर भी हमारी टीम दिन-रात काम में जुटी हुई है. अगर बर्फ की रुकावट नहीं आई तो हम 18 प्रैल तक काम पूरा कर लेंगे

14:49 (IST)

हिमाचल प्रदेश राज्य मंत्रिमंडल ने एक वर्ष की अवधि के लिए विभिन्न मंत्रियों, विधायक, चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के वेतन में 30% कटौती करने का फैसला लिया है. MLA फंड को 2सालों के लिए जारी नहीं किया जाएगा और राज्य सरकार कोरोना फंड में जमा किया जाएगा.

11:37 (IST)

महाराष्ट्र में आज 23 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 891 पहुंच गया है

11:31 (IST)

कोरोना वायरस पर राजनाथ सिंह मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं

10:56 (IST)

असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया किधुबरी जिले में एक और शख्स COVID 19 से संक्रमित पाया गया. मरीज ने दिल्ली में निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा में हिस्सा लिया था. अब असम में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27 हो गई है

10:54 (IST)

तमिलनाडु: मदुरै कॉर्पोरेशन ने COVID 19 को रोकने  के लिए मदुरै कॉलेज मैदान के प्रवेश पर एक डिसइंफेक्शन टन्नल बनाया है. कॉलेज के मैदान में एक अस्थायी सब्जी बाज़ार स्थापित किया गया है

09:58 (IST)

जोधपुर में कोरोना रे 24 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 7 उस शख्स के परिवारवाले हैं जो सोमवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया था. इसमें उनकी पत्नी भी शामिल है.

08:13 (IST)

भारत सरकार ने 24 एक्टिव फार्मास्यूटिकल सामग्री (API) और उनसे बने फार्मूलों से प्रतिबंध हटाया है. इन APIs को अब निर्यात किया जा सकता है

08:11 (IST)

नालासोपारा की एक 38 वर्षीय गर्भवती महिला जिसे #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया उसका सोमवार को नायर हाउस में निधन हो गया

08:10 (IST)

लॉकडाउन के बीच चौधरी हीरा सिंह थोक सब्जी मंडी आजादपुर में भीड़ देखी गई है

07:07 (IST)

कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लघंन करने के आऱोप में असम में 1182  लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 504 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर हुए हैं

06:48 (IST)

गुजरात के राजकोट में अऱहम युवा सेना ग्रुप गरीबों को खाना बांट रही है.  वॉलिंटियर अल्पेश मोदी ने बताया कि वह अब तक 4 लाख रोटी बांट चुके हैं और उनका ये काम लॉकडाउन तक जारी रहेगा.

 
06:39 (IST)

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1150 मौतें हुई हैं जो अब तक की सबसे ज्यादा है