.

Corona Lockdown 13th Day LIVE: अब केवल कोरोना मामलों के लिए इस्तेमाल होंगे जीबी पंत और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बेड

3577 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 83 है. बता दें, दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आने लगी है

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Apr 2020, 06:18:32 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां सबसे ज्यादा 505 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3577 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 83 है. बता दें, दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आने लगी है. वहीं दूसरी तरफ रविवार की रात 9 बजे पूरा देश कोरोनावायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग में एकजुट होकर खड़ा हो उठा. कोविड -19 (COVID-19) से जंग के खिलाफ पीएम मोदी ने देश वासियों से से ये अपील की थी कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइट बंद करके अपने छत पर या फिर बॉलकनी में एक दीपक प्रज्जवलित करें यह चाहे दीपक हो, कैंडिल हो या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट हो. पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों से चल रहे लॉक डाउन के बाद ऐसा करने की देशवासियों से अपील की, ताकि आप जब बालकनी या छत पर जाएं और सबके घरों में दीपक जलता हुआ देखने के बाद आप खुद को कोरोना से जंग में अकेला न समझें. पीएम के इस आह्वान को देशवासियों ने सिर माथे पर लेते हुए खूब दीपक जलाए.

 

15:29 (IST)

भारतीय वायु सेना के सार्जेंट जो तबलीगी जमात इवेंट के दौरान निज़ामुद्दीन क्षेत्र में था, उनका प्रारंभिक कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. प्रोटोकॉल के अनुसार उनके अधिक टेस्ट किए जा सकते हैं. उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया

15:28 (IST)

मोहाली में अब तक कोरोना के कुल 16 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं: के.बी.एस. सिद्धू, पंजाब विशेष मुख्य सचिव

15:28 (IST)

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर गेहूं की खरीद को व्यवस्थित तरीके से करने के लिए खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाकर लगभग 4000 कर दी है. किसानों को विशिष्ट तिथि पर गेहूं बेचने के लिए पास प्रदान किए जाएंगे: राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु

15:25 (IST)

दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा

14:53 (IST)

कर्नाटक में 12 और #COVID19 मामले सामने आए हैं, अब राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 163 हो गई(इसमें 4 की मौत और 18 डिस्चार्ज शामिल है ). कोरोना के 12 नए मामलों में से 3 लोगों ने दिल्ली की यात्रा की है: कर्नाटक सरकार

14:50 (IST)

असम में पिछले 24 घंटों में कोई #COVID19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है:हिमंत बिस्वा सरमा

14:46 (IST)

लॉकडाउन के बीच पश्चिम बंगाल की मंत्री डॉ शशि पंजा ने गरीब लोगों में खाना और लूडो बांटा. उन्होंने कहा, इतने लंबे समय के लिए घरों में लोगों के लिए मुश्किल है. लूडो उनका समय काटने में मदद करेगा और मोबाइल की लत से भी वदूर रहेंगे

14:42 (IST)

दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रीपरिषद की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी

14:40 (IST)

AAP सांसद संजय सिंह ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को राशन बांटा. उन्होंने कहा, अब तक हम 3500 राशन पैकेट बांट चुके हैं, 5000 पैकेट अभी बांटने हैं. हमारा लक्ष्य 25,000 लोगों को राशन बांटना है. इसमें मेरा सिर्फ एक महीने का वेतन है और बाकी सभी दोस्तों का इसमें योगदान है

14:35 (IST)

असम में अब तक कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हमने अभी तक कुल 2000 लोगों के सैंपल्स का टेस्ट किया है, आज शाम तक 165 सैंपल्स की रिपोर्ट आ जाएगी: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

13:59 (IST)

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मजलिस पार्क में रह रहें  पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को राशन बांटा

13:29 (IST)

महाराष्ट्र: मुंबई के कमाठीपुरा में सेक्स वर्कर्स को लॉकडाउन के बीच दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एक सेक्स वर्कर-15 दिन हो गए हैं सब धंधा पानी बंद है. ये सारे लोग (NGO) आकर 10दिन से खाना बांट रहे हैं वहीं ले रहे हैं वही खा रहे हैं

13:27 (IST)

गुजरात के वडोदरा में 62 वर्षीय महिला की मौत की खबर है. महिला कोरोना से संक्रमित थी और श्रीलंका से लौटी थी

13:24 (IST)

उत्तर प्रदेश के खैरबाद में 8 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

11:31 (IST)

दिल्ली पुलिस ने होम क्वारंटाइन के आदेशों का उल्लंघन करने पर लगभग 198 FIR दर्ज की हैं. ये FIR न केवल पड़ोसियों या परिवार के सदस्यों द्वारा शिकायतों के आधार पर दर्ज की गईं, बल्कि फोन ट्रैकिंग के आधार पर भी दर्ज़ की गई हैं: दिल्ली पुलिस

11:30 (IST)

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को MPLAD फंड से 50 लाख रुपये आवंटित किए हैं. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये आवंटित किए थे

11:30 (IST)

गुजरात में  कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. 11 अहमदाबाद से, 2 वडोदरा से, पाटन, मेहसाणा और सूरत से 1-1. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 144 हो गई है (इनमें 21 डिस्चार्ज और 11 मौतें शमिल है)

11:28 (IST)

महाराष्ट्र में  कोरोना के 33 नए पॉजिटिव केस  सामने आए हैं , 19 पिंपरी-चिंचवाड़ से, 11 मुंबई से,  अहमदनगर, सतारा और वसई से 1-1. इसके बाद राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 781 हो गई है.

11:27 (IST)

महाराष्ट्र में एक और कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत की खबर है. मरीज की उम्र 65 साल बताई जा रही है

11:23 (IST)

दौसा में दो ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या  5 पहुंच गई है. पॉजिटिव मरीजों के परिजनों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. आज आये दोनों पॉजिटिव मरीजों को जयपुर भिजवाया जा रहा है. यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

11:11 (IST)

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 305 मामले मिले हैं जिनमें से 159 मामले जमाती के संक्रमित होने के हैं.जिसमें से 159 जमाती हैं. इसका मतलब कुल पॉजिटिव मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा मामले जमाती है हैं.

 
08:21 (IST)

लॉकडाउन के दौरान आज पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी मोदी कैबिनेट की बैठक.. प्रधानमंत्री आज की बैठक में हालात की समीक्षा करेंगे, इससे पहले जो बैठक पीएम आवास पर होती थी उसमें मोदी के मंत्री एक दूसरे से दूर दूर बैठते थे, लेकिन आज की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कैबिनेट को आज कोरोना पर अपडेट करेंगे

08:04 (IST)

एक इंडोनेशियाई नागरिक जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था उसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसे वर्तमान में जिले के एक अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है: प्रयागराज जिला प्रशासन

08:03 (IST)

आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना फेस मास्क के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है: महाराष्ट्र सरकार

06:32 (IST)

दिल्ली में कुल 23 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में और  200 से ज्यादा आइसोलेशन में  हैं. महाराज अग्रेशन हॉस्पिटल में एक डॉक्टर सहित 5 स्टाफ कोरोना पीड़ित।.

06:31 (IST)

लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनकी हालत ‘‘नाजुक लेकिन स्थिर’’ बताई जा रही है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश 61 वर्षीय त्रिपाठी अभी एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की ICU में भर्ती हैं. सूत्रों ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है.