.

Corona Lockdown 12th Day: देश में कोरोना वायरस के कुल 3577 मामले, अब तक 83 की मौत : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

अब तक इस बीमारी से देश के 99 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. रविवार के दिन ही अब तक देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Apr 2020, 11:11:43 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) की वजह से यह वायरस देश में बहुत तेजी बढ़ने लगा है. रविवार तक कोरोनावायरस (Corona Virus) नामकी महामारी ने अपना दायरा बढ़ाते हुए देश के 3 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपने चंगुल में ले लिया है. वहीं अब तक इस बीमारी से देश के 99 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. रविवार के दिन ही अब तक देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. देशभर में फिलहाल संक्रमित मरीजों के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 30 से 40 फीसदी संख्या उन जमातियों की है जो मरकज में मौजूद थे. 

23:12 (IST)

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट के लिए गई थी 79 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. अब तक नोएडा में 58 मरीज कोरोनावायरस के मिले हैं.

20:00 (IST)

देश में कोरोना वायरस के कुल 3577 मामले, पिछले 24 घंटों में 505 नए मामले वहीं अब तक 83 की मौत : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

19:16 (IST)

5 अप्रैल 2020 की शाम 5 बजे तक कर्नाटक में COVID19 के 151 सकारात्मक मामलों की पुष्टि की गई है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. जबकि राज्य में 7 नए मामलों की पुष्टि हुई है : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, कर्नाटक

19:13 (IST)

तमिलनाडु में 571 COVID पॉजिटिव केस हैं, जिसमें से 522 लोग दिल्ली तबलीगी जमात के समारोह में शामिल हुए थे: बीला राजेश तमिलनाडु हेल्थ सेक्रेटरी

18:59 (IST)

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आज रात को 9 बजे ईदगाह में खालिद राशिद फिरंगी महली पीएम मोदी की अपील पर दीप जलाएंगे

18:05 (IST)

उत्तराखंड में अब तक कुल 26 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि. देहरादून में पॉजिटिव मरीज 14, पौड़ी में 1, यू एस नगर में 4, नैनीताल में 6, हरिद्वार में 1 तो वहीं 4 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.  होम क्वॉरेंटाइन और संस्थागत क्वॉरेंटाइन 15217

18:01 (IST)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए PM CARES फंड को 38 करोड़ रुपए दान किए

17:26 (IST)

CM योगी सभी जनपदों के धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं. इस बैठक में नोएडा से भी 6 धर्मगुरूओं के साथ कमिश्नर और जिलाधिकारी भी बैठक में मौजूद.

17:19 (IST)

पंजाब में आज कोरोना के 3 नए मामले आए इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 68 हो गई जबकि 6 लोगों ने अब तक राज्य में इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा दी हैः स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पंजाब

17:15 (IST)

गुरुग्राम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज एक विशेष गीत प्रस्तुत किया जिसमें नागरिकों को COVID19 से संबंधित सावधानियों और जोखिमों के बारे में बताया गया- CRPF

17:13 (IST)

हमने सभी स्वास्थ्य सेवकों, मुख्य सचिवों और डीएम के साथ इस पर चर्चा की है क्योंकि यह प्रमुख मुद्दों में से एक है. हमने उन्हें समझाया है कि हमारे साथ उपलब्ध पीपीई पहले ही केस-लोड के आधार पर राज्यों को तुरंत भेज दिया गया है: लव अग्रवाल

16:35 (IST)

हवा से कोरोना वायरस के फैलने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं: ICMR 

16:25 (IST)

भारत के सभी राज्यों में अबतक 27,661 राहत शिविर और आश्रयगृह बनाए गए हैं इनमें से  23,924 सरकार ने और 3737  गैर-सरकारी संगठनों द्वारा बनाए गए हैं इन आश्रयगृहों में 12.5 लाख लोगों ने शरण ली है : पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सुरक्षा, गृह मंत्रालय

16:18 (IST)

देश भर में 274 जिले अभी तक कोरोनवायरस के कारण प्रभावित हुए हैं: लव अग्रवाल

16:07 (IST)

तबलीगी जमात की वजह से देश में बढ़े कोरोना के मामले, अब तक 3374 केसः लव अग्रवाल

16:00 (IST)

कश्मीर डिवीजन में कोरोना वायरस के 14 नए मामले इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कुल 106 मामले आ चुके हैं जिनमें से 82 कश्मीर के और जम्मू के 18 मामले हैं.

15:58 (IST)

लॉकडाउन के चलते ओडिशा के भुवनेश्वर की सड़कें वीरान दिखाई दे रही हैं अब तक यहां पर कोरोनावायरस के 21 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.

15:54 (IST)

मुंबई के धारावी में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला और 14 नए केस पाए जाने वाली बात झूठी निकलीः बीएमसी