.

Corona Lockdown : देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 467

सवारी गाड़ी 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रहेंगी. अब तक कोरोना से 429 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Mar 2020, 12:18:39 AM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है. इसके कहर को रोकने के लिए भारत सरकार जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने इस संक्रमण को रोकने के लिए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सिर्फ मालगाड़ी ही चलेंगी. सवारी गाड़ी 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रहेंगी. अब तक कोरोना से 429 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके लिए सरकार ने 80 से अधिक शहरों को लॉकडाउन कर दिया है. 

20:24 (IST)

कोरोना वायरस की वजह से देश में हुई 10वीं मौत, हिमाचल प्रदेश में पहली

19:10 (IST)

भारत में कोरोना वायरस के मामले अबतक बढ़कर  433 तक बढ़ जाते हैं ( जिनमें से लोग 23 स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है.)

18:46 (IST)

कोरोना के चलते संसद अनिश्चित काल के लिए स्थगित

18:44 (IST)

कोरोना के चलते चंडीगढ़ में आज रात से कर्फ्यू लागू

18:43 (IST)

कोरोना वायरस के चलते केरल सरकार ने राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. राज्य में सभी सीमाएं बंद रहीं, सभी सार्वजनिक परिवहन का संचालन बंद रहे और सभी पूजा स्थल भी बंद रहे

18:41 (IST)

केरल में आज Coronavirus के 28 मामले सामने आए, इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 95 तक जा पहुंची. (4 रोगियों को, जिन्हें छुट्टी दे दी गई और 91 जिनका इलाज चल रहा है): केरल के सीएम पिनाराई विजयन

18:33 (IST)

कोरोना प्रभावित जिलों को सैनिटाइज करने का काम युद्धस्तर पर जारी हैः योगी

18:32 (IST)

कल सभी जिलों के व्यापारियों से बात करुंगाः योगी

18:32 (IST)

आज यूपी में कोरोना का कोई केस नहीं मिलाः योगी

18:32 (IST)

दवा विक्रेताओं से भी कल बात करुंगाः योगी

18:31 (IST)

हम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार समीक्षा कर रहे हैंः योगी

18:16 (IST)

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 468

18:10 (IST)

दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की जबरदस्त चैकिंग. गैर जरूरी सेवाओं वाले लोगो को वापस लौटा रही है पुलिस, केवल ज़रूरी सेवाओं वाले वाहनों की एंट्री

18:09 (IST)

किसी भी स्थान पर 5 से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठा ना हों, पिछले 2 सप्ताह के दौरान जो भी व्यक्ति बाहर से आया हो उसकी जांच की जाएः UP सरकार का आदेश

18:00 (IST)

केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में कोविड -19 के परीक्षण और स्क्रीनिंग के लिए MPLAD फंड से कुछ महत्वपूर्ण खरीदारी करने के लिए नियमों में छूट की मांग की है. 

17:58 (IST)

कोरोनावायरस की वजह से हरियाणा में सात जिलों में जहां सकारात्मक मामले पाए गए थे उन्हें बंद कर दिया गया था. आज हमने फैसला किया है कि कल सुबह से अन्य 15 जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

17:19 (IST)

दिल्ली के 8 हजार बुजुर्गों को 4-5 हजार रुपए पेंशन मिलेगीः अरविंद केजरीवाल

17:19 (IST)

गरीबों के लिए दिल्ली सरकार ऐसी कठिन घड़ी में कदम उठाएगीः अरविंद केजरीवाल

17:18 (IST)

कल से दिल्ली में लॉक-डाउन तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगीः अरविंद केजरीवाल

17:18 (IST)

दिल्ली के हर व्यक्ति को 7.5 किलो राशन दिया जाएगाः अरविंद केजरीवाल

17:18 (IST)

मिड-डे-मील्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पैकेट में भोजन भेज दिया जाएगाः अरविंद केजरीवाल

17:17 (IST)

8.5 लाख लोगों के पेंशन खातों में 7 अप्रैल तक पैसा पहुंच जाएगाः अरविंद केजरीवाल

17:17 (IST)

हम दिल्ली के 72 लाख लोगों को राशन उपलब्ध करवाएंगेः अरविंद केजरीवाल

17:16 (IST)

हम दिल्ली वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन कर रहे हैं. दिल्लीवासियों से इसमें सहयोग की अपील करता हूंः अरविंद केजरीवाल

17:15 (IST)

दिल्ली वासियों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील करता हूंः अरविंद केजरीवाल

17:15 (IST)

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी हैः अरविंद केजरीवाल

17:15 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COVID19 पर भारतीय भारतीय उद्योग जगत के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की.

17:11 (IST)

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया.

17:05 (IST)

कोरोना वायरस के चलते अगर आप बिना वैध कारण के इधर-उधर घूमता पकड़े गए तो आपको गैर-जमानती अपराध के तहत जेल भेजा जाएगा. भारतीय दंड संहिता की धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा: सीबी ऋष्यानथ, पुलिस अधीक्षक, मैसूर (कर्नाटक)

17:02 (IST)

आईसीएमआर-एनआईवी पुणे में किट निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से ट्रैक किया गया. 2 किट निर्माता पहले से ही स्वीकृत हैं. ICMR-NIV अनुमोदित परीक्षण जो फास्ट-ट्रैक आधार पर किए जाएंगे, वे COVID परीक्षण के लिए भी स्वीकार्य होंगे: बलराम भार्गव आईसीएमआर डीजी 

16:56 (IST)

कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च की मध्यरात्रि से घरेलू अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइनों का संचालन बंद हो जाएगा जबकि कार्गो उड़ानों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा. 

16:53 (IST)

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई 9वीं मौत. पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कारण मौत का यह पहला मामला है. 

16:29 (IST)

कोरोनवायरस वायरस के चलते 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ क्षेत्रों में लाकडाउन की घोषणा की गई है. : लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय

15:12 (IST)

पीएम मोदी ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कीस्टेकहोल्डर्स के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की. पीएम ने कहा कि COVID-19 एक आजीवन चुनौती है और इसे नवीन समाधानों से निपटने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि पत्रकारों, कैमरापर्सन और तकनीशियनों के अथक प्रयास राष्ट्र की महान सेवा है 

15:01 (IST)

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी

14:54 (IST)

कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन को देखते हुए लोकसभा सभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है

14:51 (IST)

लॉकडाउन के बीच दिल्ली हाईकोर्ट का चेंबर 4 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है

14:49 (IST)

लोकसभा ने भी 'कोरोना योद्धाओं' को थाली बजाकर दिया समर्थन

14:45 (IST)

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच विशेष प्रार्थना सभा आयोजित करने के आरोप में केरल में निथ्य सहाय मठ  चर्च के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

14:41 (IST)

AIIMS ने अपनी OPD सेवाएं बंद कर दी हैं

14:39 (IST)

कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन के चलते संसद का बजट सत्र भी अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हो सकता है- सूत्र

14:29 (IST)

भारतीय रेलवे द्वारा सभी ट्रेनें रद्द किए जाने के बाद पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीर

14:26 (IST)

SAARC Covid2019 इमरजेंसी फंड में डोनेशन देने के लिए पीएम मोदी नें बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को धन्यवाद किया है.

14:23 (IST)

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सरकार की ओर से उठाये गए कदमों की SC ने सराहना की। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमे पता चला है कि सरकार वायरस के खतरे को रोकने और जागरूकता कायम करने के लिए अच्छा काम कर रही है। यहां तक कि सरकार के आलोचक भी कह रहे है कि सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार को अपना काम करने दीजिए

चीफ जस्टिस ने ये टिप्पणी उस याचिका की सुनवाई के दौरान की जिसमे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देश भर में जांच केंद्र , क्वारेटिंन सेंटर की संख्या बढ़ाने समेत तमाम प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई थी। SC ने याचिकाकर्ता को अपनी मांगों के साथ सरकार को ज्ञापन देने को कहा.

14:20 (IST)

23 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि के दौरान दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में 55 सीएनजी स्टेशन चालू होंगे

13:47 (IST)

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि वह पश्चिम आने वाली सभी उड़ानों पर तुरंत कोर लगाए

13:39 (IST)

23 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन के बीच देहरादून की तस्वीरें

13:36 (IST)

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि एक शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. 

13:17 (IST)

अहमदाबाद के खड़िया में धारा 144 के उल्लंघन करने को लेकर 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है

12:58 (IST)

Connaught Placeके रीगल सिनेमा के पास पुलिस बैरिकेड लगाकर आने जाने वालों से सख्ती से निपट रही है खासतौर पर ऑटो टैक्सी वालों को नहीं जाने दे रही निजी गाड़ी से भी पूछताछ की जा रही है वाजिब वजह बताए जाने पर ही जाने दिया जा रहा है लॉक डाउन को देखते हुए पुलिस अब दिल्ली में शक्ति बढ़ा रही है कुछ ऑटो वालों ने बातचीत में कहा कि उनसे गलती हो गई अब ऐसी गलती नहीं करेंगे तो कुछ ऑटो वालों ने कहा कि हम राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के लिए पेशेंट लेकर आए थे.

12:22 (IST)

पंजाब में 20 करोड़ की राशि जारी, जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त भोजन-दवाएं और आश्रय

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन, दवाएं और आसरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से 20 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के अनुरूप मदद तुरंत पहुंचाई जा सके.

11:50 (IST)

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बड़ी घोषणा की है. वह अपनी 2 महीने की तनख्वाह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए देंगी.  इसके तहत 1 महीने की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष और 1 महीने की सलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी

11:48 (IST)

सुप्रीम कोर्ट सभी अर्जेंट  मामलो की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेगा, वकील अपने दफ्तर में बैठकर जिरह कर पाएंगे

11:47 (IST)

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर SC परिसर में मौजूद सारे वकीलों के चैम्बर सील होंगे. वकीलो को  कल शाम तक अपने चैम्बर से फाइल वगैरह हटाने का वक्त दिया

11:14 (IST)

कोरोना वयारस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कल  से सामने आए 19 नए मामलों के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है

10:56 (IST)

23 मार्च से 31 मार्च तक देश के 75 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन इसके बावजूद कई लोग रास्तों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कई लोग इस लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पीएम मोदी ने अपील की है कि खुद को और अपने परिवार को बचाइए. निर्देशों का सही तरीके से पालन करें. उन्होंने कहा, मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोग नियमों का पालन करें.

10:26 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात और अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग जगत के साथ क मुलाकात करेंगे. आज शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह मुलाकात होगी . बिजनेस चैंबर इस बैठक में शिरकत करेंगे 

09:41 (IST)
09:40 (IST)

कानपुर में लॉकडाउन के बाद भी सब्जी बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. एक ग्राहक ने कहा, सब्जियों की कीमतों में इजाफा हो गया है. हो सकता है कि कोरोना वा यरस की वजह से सप्लाई प्रभआवित हो रही हो जिसकी वजह से ये कीमतें बढ़ाई गईं हैं

09:26 (IST)

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. 14 मुंबई से और एक पुणे से.

09:17 (IST)

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है

09:07 (IST)

दिल्ली में लॉकडाउन के मद्देनजर उबर ने कैब सेवा सस्पेंड कर दी है

08:52 (IST)

कोरोना वायर के मद्देनजर लखनऊ के घण्टाघर में 17 जनवरी से नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहा महिलाओं का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. यह धरना अस्थाई तौर पर खत्म हुआ है. महिलाओं ने कोरोना की वजह से अस्थाई तौर पर धरना खत्म किया है, बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद फिर से धरना शुरू हो जाएगा. इस बीच महिलाओं ने सांकेतिक तौर पर अपने दुपट्टे घण्टाघर पर छोड़ दिये हैं.

08:50 (IST)

पश्चिम बंगाल में भारतीय रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए  रद्द कर दिया है

08:12 (IST)

बिहार में भी 31 मार्च तक के लिए लॉकडउनम कर दिया गया है

08:10 (IST)
07:52 (IST)

राजस्थान के झुन्झुनू में कोरोना के पॉजिटिव रोगी की संख्या  में फिर इजाफा हुआ है. यहां एक और पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजोंकी संख्या 4 हो गई है. पहले तीन इटली से आये लोगो में कोरोना वायरस मिला था . याब वार्ड 35 के रहने वाला व्यक्ति जो 20 मार्च को दुबई से आया उसमे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं कर्फ्यू की मियाद 22 से बढ़ा कर 25 मार्च  कर दी गई है.

07:49 (IST)

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 23 से 25 मार्च तक के लिए लॉतडाउन कर दिया गया है

07:44 (IST)

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई में 144 धारा लागू. एकसाथ ग्रुप में दिखाई देने पर पुलिस करेगी कार्रवाई. ऐसी गाड़ियों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो ग्रुप में लोगों को कैरी करेंगे. एसेन्सिल सर्विस प्रोवाइडर इस जद से रहेंगे बाहर

07:26 (IST)

दिल्ली में घरेलू उड़ान जारी रहेगी. 

07:25 (IST)

31 मार्च तक Coronavirus के मद्देनजर और कल से देखे जाने वाले 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर राज्य में घोषित तालाबंदी के बीच शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की संख्या में कमी आई है.

07:23 (IST)

31 मार्च तक Coronavirus से प्रभावित 80 अन्य जिलों के साथ चेन्नई में तालाबंदी की घोषणा.

07:22 (IST)

भारतीय रेलवे ने COVID19 के मद्देनजर 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 

07:16 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID19 के मद्देनजर आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की है.