.

Corona 3rd Day Lockdown: लॉकडाउन के चलते पलायन कर रहे मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी ने सरकार से की ये अपील

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Mar 2020, 11:42:48 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. पुलिस लगातार इस लॉकडाउन को सफल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही और हर इलाके की पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर गुरुवार की शाम उपलब्ध जानकारी के अनुसार, देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) के अब तक 694 मामले की पुष्टि हुई है,जिनमें 647 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं. देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया है कि जो 63 लाख स्वयं सहायता समूह इस देश में काम कर रहे हैं, उन्हें राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जो 10 लाख रुपये का लोन मिलता था उसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जा रहा है. ताकि अब वो पहले से ज्यादा काम कर सकें.

23:43 (IST)

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया कि हमने कई लोगों को देखा है जो दूध के टैंकरों में छिपे हुए थे और अपने गृह राज्य जाने की कोशिश कर रहे थे. कई मुख्यमंत्रियों ने मुझसे अपने राज्य के लोगों का ध्यान रखने का अनुरोध किया है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने स्थान पर रहें, हम उनकी देखभाल करेंगे.

23:00 (IST)

चंडीगढ़ के सेक्टर-30 में रहने वाला 22 साल का युवक कोरोना संक्रमति. दुबई से लौटा था. चंडीगढ़ में अबतक 8 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव.

22:58 (IST)

चंडीगढ़ के डीजीपी ने बताया कि चंडीगढ़ में अभी तक स्थिति सामान्य है नियंत्रण में है. हमें लोगों का सहयोग मिल रहा है. कुछ लोगों के पास सामान कम पहुंचा परन्तु लोगों ने संयम नहीं खोया, यही हमारी जीत है.

22:57 (IST)

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 9 कोविद 19 मामले में से छह का कोई यात्रा इतिहास नहीं है.

22:56 (IST)

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वर ने कहा, 'नोएडा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में सबसे मुख्य कार्य शहर की सफाई और सैनिटाइजेशन का किया जा रहा है. 260 लोगों को दरवाजे पर आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति दी गई. 85 दवा की दुकानों और ग्रोसरी दुकानों की सूची बनाई है जो घर पर ही डिलीवरी करेंगे.

21:55 (IST)

COVID19: रामायण के बाद अब DD भारती पर होगा महाभारत का प्रसारण

21:55 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID19 पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेडियो जॉकी  के साथ बातचीत की. 

21:39 (IST)

लॉकडाउन के चलते पलायन कर रहे मजदूरों के प्रियंका गांधी ने सरकार से की अपील ने की सरकार से ये अपील 

21:32 (IST)

दिल्ली के बॉर्डर पर त्रासद स्थिति पैदा हो चुकी है. हजारों की संख्या में लोग पैदल अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. कोई साधन नहीं, भोजन नहीं कोरोना का आतंक, बेरोजगारी और भूख का भय इनके पैरों को घर गाँव की ओर धकेल रहा है. मैं सरकार से प्रार्थना करती हूँ कृपया इनकी मदद कीजिए. 

21:31 (IST)

जयपुर के रामगंज में एक पॉजिटिव और मिला. राजस्थान में अब पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या हुई 50

19:47 (IST)

भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड -19 वायरस की माइक्रोस्कोप की तस्वीर जारी की. यह केरल में 30 जनवरी की रिपोर्ट में गले की खराश के नमूने से ली गई थी ये तस्वीरें आजेएसआर के नए संस्करण में प्रकाशित हुआ है.

19:02 (IST)

दिल्ली के गाजीपुर-यूपी बॉर्डर से सैकड़ों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही रवाना हुए. 

19:01 (IST)

मुंबई में आज 9 और लोगों को COVID19 पॉजिटिव पाया गया. इनमें से 5 लोगों ने पहले यात्रा की थी जिनमें 4 को नजदीकी संपर्क की वजह से हुआ है इनमें से 6 मुंबई से हैं और 3 बाहर से हैं कुल मिलाकर मुंबई से अब तक कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 86 तक जा पहुंची है: बृहन्मुंबई नगर निगम

18:58 (IST)

तेलंगाना में आज कोरोना वायरस संक्रमण के आज10 नए सकारात्मक मामले सामने आए, इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 59 हो गई: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

18:56 (IST)

जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में दैनिक वेतन भोगी, प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंदों के बीच राशन पैकेट वितरित किए हैं. 

18:55 (IST)

कश्मीर में कोरोना वायरस के दो और सकारात्मक मामले इनमें से दो ने विदेश यात्रा की थी. 

18:54 (IST)

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को लिखते हैं कि CoronavirusLockdown के कारण भारत के विभिन्न हिस्सों में छात्रावासों और अन्य आवासीय सुविधाओं में रहने वाले छात्रों को बुनियादी आवश्यकताओं और चिकित्सा सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें

17:11 (IST)

ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन को कोरोना संक्रमण, पॉजिटिव आया टेस्ट

16:48 (IST)

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, पानी और स्वच्छता की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है. होटल और किराए के आवास सभी COVID19 सावधानियां बरतते हुए खुले और कार्यात्मक रहने चाहिए: पुण्य सलिला श्रीवास्तव

16:39 (IST)

हमने 10,000 वेंटिलेटर प्रदान करने के लिए एक पीएसयू को आदेश दिया है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने भी 1-2 महीनों में 30,000 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का अनुरोध किया है: लव अग्रवाल

16:35 (IST)

पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों के देशव्यापी बंद की घोषणा के बाद सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को एक परिपत्र जारी किया कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अत्यधिक आग्रह के मामलों की सुनवाई जारी रखेगा.

16:31 (IST)

नागर विमानन महानिदेशालय ने घरेलू उड़ानों पर 14 अप्रैल 2020 तक प्रतिबंध बढ़ाया गया.

16:20 (IST)

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने COVID19 स्थिति को लेकर बैठक की. बहुत जल्दी ही एलजी अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

16:09 (IST)

महाराष्ट्र के सांग्ली में 12 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गए हैं

16:06 (IST)

उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने COVID19 की स्थिति को लेकर बैठक की

16:02 (IST)

घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध 14 अप्रैल तक बढ़ाया गया

14:28 (IST)
कर्नाटक से कोरोना से संक्रमित एक और मरीज के मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक तुमकरु में 65 साल के एक मरीज ने दम तोड़ दिया है. इसी के साथ अब मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है. वहीं बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली से ट्रेन से वापस लौटा था. ऐसे में अब उस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है.
12:43 (IST)

नागपुर में तीन लोगों कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

12:41 (IST)

आज RBI ने हमारी अर्थव्यवस्था को Corona virus के प्रभाव से बचाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। घोषणाओं से मध्यम वर्ग और व्यवसायों को मदद मिलेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

12:39 (IST)

अकेले पुणे से अब तक कोरोना से संक्रमण रे 32 मामले सामने आ चुके हैं

12:30 (IST)

आंध्र प्रदेश से कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है

10:31 (IST)

भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति कहीं चला गया. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं

08:27 (IST)

कोरोना के कहर से थर्राया अमेरिका

कोरोना पॉजिटिव मामले में अमेरिका सबसे आगे

कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 85 हजार के पार

अमेरिका में कोरोना से 1200 से ज्यादा लोगों की मौत

17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए

कोरोना पॉजिटिव केस में चीन से आगे निकला अमेरिका

07:49 (IST)

अंडमान में कोरोना वायरस से दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है. इस व्यक्ति ने कोरोना से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति के साथ यात्रा की थी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है

07:08 (IST)

लॉकडाउन के दौरान हिमाचल में हनुमान आरती में अपने-अपने घरों की बालकनी से शामिल होते लोग

07:06 (IST)

राजस्थान के भिलवाड़ा में एक सरकारी अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टरों ने गाना गाकर किए हौंसले बुलंद

07:02 (IST)

लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां लोगो अपनी जान बचाने की चिंता में हो तो वहीं दूसरी इन लड़कियोंं ने इन बेजुबान जानवरों के बारे में सोचा और घरों सेस बाहर निकलकर उन्हें खाना खिलाया