.

तमिलनाडु चुनाव: कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamilnadu Assembly Election) की तैयारी में जुट गए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Jan 2021, 10:24:39 AM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamilnadu Assembly Election) की तैयारी में जुट गए हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी आज से प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं. बता दें कि वे 23 से 25 जनवरी तक तमिलनाडु में रहेंगे. शनिवार को राहुल गांधी तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस नेता शनिवार को कोयंबटूर (Coimbatore) और तिरुपुर (Tiruppur) में चुनावी सभाएं करेंगे. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता कोयंबटूर पहुंच गए हैं.

आइए जानते हैं शनिवार को राहुल गांधी का पूरा शेड्यूल-

सुबह 10.30 बजे: राहुल गांधी का कोयंबटूर एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा.
सुबह 11.30 बजे: कोयंबटूर जिले के कालापट्टी स्थित सुगुना सभागार में MSME के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे.
दोपहर 1.00 बजे: कोयंबटूर जिले के चिन्नीमपलायम जंक्शन, अविनाशी रोड पर स्वागत किया जाएगा.
दोपहर 2.45 बजे: कोयंबटूर जिले के अविनाशी बस स्टैंड पर स्वागत किया जाएगा
दोपहर 3.30 बजे: तिरुपुर जिले के अनुपपरपालम में स्वागत किया जाएगा.
शाम 4.15 बजे: तिरुपुर जिले में तिरुपुर कुमारन को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
शाम 5.00: तिरुपुर जिले में रामासामी मुथम्मल थिरुमना मंडपम में औद्योगिक मजदूरों के साथ बातचीत करेंगे.

वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) को देखते हुए शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता में मौजूद रहेंगे. बता दें कि बीजेपी देशभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है. कोलकाता के बाद पीएम मोदी असम भी जाएंगे.