.

केरल बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रहा उनका हक़, मोदी सरकार राहत राशि और बढ़ाए : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार (28 अगस्त) से दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Aug 2018, 11:04:31 AM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार (28 अगस्त) से दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं। बुधवार को कोच्चि में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बाढ़ (kerala flood) के हालत पर चर्चा की। इसके साथ ही राहत राशि को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार को निशान पर लिया। केरल बाढ़ मानव निर्मित संकट है इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा,' मैं यहां लोगों का सपोर्ट करने आया हूं ना कि स्थिति का राजनीति करने के मकसद से। मैं इस प्राकृतिक संकट पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कल (28 अगस्त) को मैं कई राहत कैंप में गया। वहां के लोग चिंतित हैं। मैंने केरल के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की। यह जरूरी है कि सरकार लोगों को ये बताए कि उनके आशियाने को बसाने के लिए वो मदद करेंगे। मुआवजे की राशि जल्द से जल्द देने का वादा सरकार को बाढ़ पीड़ितों से करना चाहिए।

I have visited a large no. of camps y'day, people are worried. I spoke to Kerela CM too. It is important that the govt gives a sense to the people that it is going to help re-build the houses. Compensation promised should be delivered quickly: Congress Pres Rahul Gandhi in Kochi pic.twitter.com/k7c1ibBavd

— ANI (@ANI) August 29, 2018

इसके साथ ही मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'भारत के दो अलग-अलग दृष्टिकोण है। एक केंद्रीकृत तो दूसरा विकेंद्रीकृत दृष्टिकोण। एक नागपुर के आधार पर केवल एक विचारधारा का सम्मान करता है तो दूसरा देश के सभी अलग-अलग विचारों, संस्कृतियों, विभिन्न लोगों का सम्मान करता है। लड़ाई उसी से जारी है।'

There are two different visions of India, one is a centralized vision & other is decentralized vision. One respects only one ideology, based out of Nagpur & other respects all different ideas, cultures, different people in this country. That fight is on: Rahul Gandhi in Kochi pic.twitter.com/mto4mL0uLO

— ANI (@ANI) August 29, 2018

केंद्र सरकार की ओर से केरल को दिए जाने वाले राहत राशि पर राहुल (rahul gandhi) ने कहा कि केंद्र सरकार को और मदद करनी चाहिए थी। यह केरल के लोगों का कर्ज है, ये उनका हक़ है। मुझे दुख है कि केंद्र सरकार ने उतनी सहायता नहीं दी जितनी देनी चाहिए थी।

The extent of support that the central govt has given should be more. This is owed to the people of Kerala. It is their right. I am sad that central govt has not given as much aid as they should: Congress President Rahul Gandhi in Kochi #KeralaFloods pic.twitter.com/y9OUVlTXSc

— ANI (@ANI) August 29, 2018

और पढ़ें : केरल बाढ़: जल्द राहत के आसार नहीं, मोदी सरकार से पूरी सहायता राशि मिलने में लगेगा महीनों का समय

बता दें कि केरल सदी के सबसे बड़े बाढ़ से गुजर रहा है। अबतक 417 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं लाखों आशियाने तबाह हो गए हैं। मोदी सरकार (modi government) ने अब तक 600 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की है।

और पढ़ें : केरल बाढ़ः नासा ने जारी की तस्वीरें, दिख रहा है चारो ओर तबाही का मंजर, देखें तस्वीरें