.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से निधन

उन्हें टीवी डिबेट में अक्सर देखा जाता था जहां वो अपनी पार्टी का रुख पुरजोर तरीके से रखते थे. राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से शोक व्यक्त किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Aug 2020, 11:51:04 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार की शाम को निधन हो गया. कांग्रेस नेता गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अपने आवास पर ही थे उन्हें अचानक से हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई. राजीव त्यागी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. राजीव त्यागी की पहचान कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ताओं में की जाती थी. उन्हें टीवी डिबेट में अक्सर देखा जाता था जहां वो अपनी पार्टी का रुख पुरजोर तरीके से रखते थे. राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से शोक व्यक्त किया है.

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ.  एक कट्टर कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त थे.'

Saddened to know of untimely demise of INC national spokesperson, Sh. Rajiv Tyagi. He served the party dedicatedly. My heartfelt condolences to his family members & friends. May they remain strong in this difficult time. May his soul rest in peace.

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 12, 2020

वहीं कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव त्यागी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. 

Devastated on hearing the news of sudden demise of my very very dear friend colleague @RTforINDIA Rajiv Tyagi -shocked !! I have lost a family member, a friend, a good man -this was no age to take him away !!!!

— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) August 12, 2020

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है. ये उनके जाने की उम्र नहीं थी. 

विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री @RTforINDIA हमारे साथ नहीं है।
आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में @aajtak पर डिबेट भी किया था।
जीवन बहुत ही अनिश्चित है ...अभी भी शब्द नहीं मिल रहें
हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना🙏

— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 12, 2020

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राजीव त्यागी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, ‘’विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं रहे. आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में डिबेट भी किया. जीवन बहुत ही अनिश्चित है ...अभी भी शब्द नहीं मिल रहें. हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना.'

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राजीव त्यागी का जन्म 20 जून 1970 को हुआ था. आज शाम तक वो बिल्कुल ठीक थे. उन्होंने शाम के 3 बजकर 41 मिनट पर ट्वीट कर कहा था कि आज शाम 5 बजे एक चैनल के डिबेट में शामिल रहूंगा. इस डिबेट में त्यागी शामिल भी हुए. इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा.  उन्हें तुरंत गाजियाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.