.

मणिशंकर अय्यर के विवादित बोल, PM मोदी को बताया 'नीच' आदमी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Dec 2017, 04:49:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को 'नीच' आदमी बताते हुए कहा कि वह सिर्फ 'गंदी' राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा, 'मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?'

दरअसल गुरुवार को पीएम मोदी ने दिल्ली में अंबेडकर भवन का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। मोदी ने इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बाबा साहेब का नाम लेकर वोट मांग रहे थे उन्हें आज भोले बाबा याद आ रहे हैं।

और पढ़ें: पीएम मोदी बोले, बाबा साहेब का नाम लेकर वोट मांगने वालों को भोले बाबा याद आ रहे

पीएम ने कहा, 'देश में जो राजनीतिक दल बाबा साहेब का नाम लेकर वोट मांगते हैं उन्हें शायद यह पता नहीं होगा। खैर उन्हें आजकल सिर्फ बाबा भोले याद आ रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'बाबा साहेब का असर लोगों में इस कदर था कि उनके जाने के बाद उनके योगदान को मिटाने की कोशिश के बावजूद भी बाबा साहेब के विचारों को लोगों के जनमानस से नहीं हटाया जा सका।'

उन्होंने कहा, 'बाबा साहेब के योगदान को भुलाने की कोशिश की गई लेकिन ऐसे प्रयास सफल नहीं हुए।'

अय्यर ने कहा, 'अंबेडकर जी की सबसे बड़ी ख्वाहिश थी उसको साकार करने में एक व्यक्ति का सबसे बड़ा हाथ था जवाहरलाल नेहरू का। आप इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बातें कहें, वह भी जब कि अंबेडकर जी की याद में बड़ी इमारत का उद्घाटन हो रहा है। मुझे लगता है कि यह आदमी बहुत नीच तरह का आदमी है।'

गौरतलब है कि इससे पहले अय्यर एक और बार प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं।

और पढ़ें: गुजरात में गरजे मनमोहन सिंह, कहा- यूपीए से तुलना के लिए डबल डिजिट में लानी होगी जीडीपी