.

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया सीबीआई, ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप, राज्यसभा में हंगामा

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों के खिलाफ सीबीआई, ईडी और अन्य सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।'

IANS
| Edited By :
10 Apr 2017, 03:05:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस ने केंद्र पर गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न हुआ और कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ी।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों के खिलाफ सीबीआई, ईडी और अन्य सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।'

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने यह मुद्दा उठाया और इस पर बहस की मांग की।

शर्मा ने केंद्र पर कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ''दो तरह के नियम नहीं हो सकते।'' इसके बाद सभी कांग्रेस सदस्य खड़े हो गए और केंद्र सरकार पर आरोप लगाने लगे।

और पढ़ें: तरुण विजय के बयान पर लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा, राजनाथ ने कहा- भारत में भेदभाव की कोई जगह नहीं

उप सभापति पी.जे. कुरियन की शांति बनाए रखने की अपील को नजरअंदाज कर वे सभापति के आसन के पास आ गए और केंद्र के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

हंगामा जारी रहने के कारण कुरियन ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें