.

कांग्रेस ने कहा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के सभी पेट्रोल पंपों से हटाए जाएं मोदी के पाेस्टर्स

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बजट को पेश किए जाने से रोकने की मांग के बाद अब कांग्रेस ने इन राज्यों के पेट्रोल पंपों पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को हटाने की मांग की है।

09 Jan 2017, 11:42:58 PM (IST)

highlights

  •  कांग्रेस ने की पांच राज्यों के पेट्रोल पंपों से मोदी के पोस्टर्स हटाने की मांग
  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर समेत पांच राज्यों में 4 फरवरी से चुनाव होने हैं

New Delhi:

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बजट को पेश किए जाने से रोकने की मांग के बाद अब कांग्रेस ने इन राज्यों के पेट्रोल पंपों पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को हटाने की मांग की है।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों को हटाए जाने की मांग की है।

इससे पहले चुनावी आचार संहिता का हवाला देते हुए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने 1 फरवरी को बजट नहीं पेश किए जाने की मांग की है। 2017-18 के लिए देश का बजट पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव शुरू होने से ठीक तीन दिन पहले किया जा रहा है।

बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है जबकि पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि केंद्र सरकार बजट का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने में कर सकती है। चुनाव आयोग ने इस मामले में कैबिनेट सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर सरकार का पक्ष मांगा है।

हालांकि सरकार साफ कर चुकी है कि बजट की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बजट की तारीख विधानसभा चुनाव की घोषणा के साफी पहले तय कर ली गई थीं।