.

जयपुर में दिग्विजय सिंह ने की अमित शाह की तारीफ

जयपुर में दिग्विजय सिंह ने की अमित शाह की तारीफ

IANS
| Edited By :
01 Oct 2021, 08:30:01 PM (IST)

जयपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, जब मैंने नर्मदा परिक्रमा की, तो अमित शाह ने खाने और रहने की व्यापक व्यवस्था की थी।

वहां चुनाव का समय था। हम जंगलों से गुजर रहे थे, तभी वन विभाग का एक अधिकारी मेरे पास आया और कहा कि आप जंगलों से गुजर रहे हैं, इसलिए हमें अमित शाह ने भोजन और रहने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। जैसा कि अमित शाह ने सहयोग किया, मैंने उसे धन्यवाद दिया।

सिंह ने एक तरफ शाह की तारीफ करते हुए आरएसएस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पंजीकृत संस्था नहीं है।

उन्होंने कहा, आज तक यह (आरएसएस) पंजीकृत नहीं हुआ है। जब यह पंजीकृत नहीं है, तो इसका अपना खाता नहीं हो सकता है। तो पूरी दक्षिणा (दान) कहां जमा हो जाती है।

जयपुर में, सिंह ने यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के अलावा कई राजनीतिक बैठकें कीं।

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट के साथ बैठक की और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.