.

कृषि कानून की कॉपी फाड़ने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज, BJP ने लगाया ये आरोप

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यह कहते हुए कृषि कानून की कॉपी फाड़ दी थी कि यह किसानों के हित के खिलाफ कानून है.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Dec 2020, 05:47:32 PM (IST)

नई दिल्ली :

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यह कहते हुए कृषि कानून की कॉपी फाड़ दी थी कि यह किसानों के हित के खिलाफ कानून है. कृषि बिल फाड़े जाने को लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

बीजेपी ने संसद मार्ग थाने में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि किसानों को भड़काने के उद्देश्य से बिल फाड़ा गया. 

शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि केजरीवाल द्वारा दिल्ली में बढ़वा देने के साथ-साथ दंगा भड़काने की साजिश रची जा रही है. 

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस बोली- MSP पर मोदी खुद की बात क्यों नहीं सुनते...

गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों कानूनों की प्रतियों को फाड़ते हुए कहा था कि वह देश के किसानों के साथ छल नहीं कर सकते. दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कानूनों को ‘बीजेपी के चुनावी ‘फंडिंग’ के लिए बनाया गया है और यह किसानों के लिए नहीं है.