.

आज ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे CM योगी, तीनों प्राधीकरण के साथ करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा दौरे पर रहेंगे, जहां वो तीनों प्राधिकरण के साथ बैठक करेंगे. इस बैठके में सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे साथ ही जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी अहम चर्चा हो सकती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Jun 2019, 07:53:51 AM (IST)

नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा दौरे पर रहेंगे, जहां वो तीनों प्राधिकरण के साथ बैठक करेंगे. इस बैठके में सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे साथ ही जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी अहम चर्चा हो सकती है. ऐसा पहली होगा जब कोई सीएम  ऑथोरिटी की समीक्षा बैठक करेंगे. इससे पहले ये बैठक लखनऊ में ही हुआ करती थी. ये बैठक शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगी जिसमें दो सालों में किए गए कामों की समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:  सीएम योगी की शादी का फर्जी कार्ड वायरल करना बहुत महंगा पड़ गया, जानिए क्यों

वहीं जानकारी के मुताबिक योगी ग्रेटर नोएडा के बाद यूपी के राज्यपाल राम नाईक के साथ दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं.

खबरों के मुताबिक योगी जेवर एयरपोर्ट, सड़कों के चौड़ीकरण,  मेट्रो परियोजनाए, शहर में साफ सफाई समेत नए शहर में हो रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे.