.

गोरखपुर में दूसरे दिन गौशाला पहुंचे योगी आदित्यनाथ, गायों को खि‍लाया चारा

सीएम बनने के बाद पहली बार शनिवार को गोरखपुर पहुंचे आदित्यनाथ योगी रवि‍वार की सुबह मठ स्थित गौशाला केंद्र पहुंचे।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Mar 2017, 09:27:37 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गाय को चार खिलाकर अपने दिन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे थे।

गोरखपुर पहुंचने के बाद वे उनका भव्य स्वागत किया गया था। उनके स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक जबरदस्त तैयारी की थी।

शनिवार को योगी आदित्यनाथ एमपी कॉलेज भी गए। जिसके बाद वे वहां मौजूद समर्थकों को संबोधित किया। योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके सपने को हर हालत में पूरा करना ही लक्ष्य है।

संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। साथ ही कहा कि राज्य में तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राज्य में शांति बनाए रखें।

इसे भी पढ़ेंः गोरखपुर में गरजे योगी आदित्यनाथ, हज की तरह कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए किया सब्सिडी का ऐलान

राज्य में नवगठित एंटी रोमियो स्क्वॉड को लेकर कहा कि यह दल किसी मासूम को नहीं बल्कि सिर्फ मनचलों पर कार्रवाई करेगी।

सीएम का पूरा शेड्यूलः 

  • 11 बजे, गोरखनाथ मंदिर में योगिराज बाबा गंभीरनाथ की शताब्दी पुण्यतिथि समारोह में शाम‍‍िल होंगे
  • 03 बजे, बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज गोरखपुर में करेंगे बैठक
  • 4:30 बजे, जीडीए सभागार तारामंडल गोरखपुर में कई अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
  • 5:30 बजे, जीडीए सभागार से एअरपोर्ट गोरखपुर
  • 6 बजे, गोरखपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे