.

मॉब लिंचिंग पर अब तक असफल रही मोदी सरकार : चंद्रबाबू नायडू

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का वार मोदी सरकार पर जारी है। राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग की हुई घटना को लेकर नायूड ने केंद्र सरकार को फिर से कटघरे में खड़ा किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Jul 2018, 03:46:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का वार मोदी सरकार पर जारी है। राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग की हुई घटना को लेकर नायूड ने केंद्र सरकार को फिर से कटघरे में खड़ा किया है।

और पढ़ें : अलवर मॉब लिंचिंग पर केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, बताया- पीएम मोदी की लोकप्रियता कम करने की साजिश

आंध्र प्रदेश के सीएम ने कहा,' यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हिंसा पर कानून नहीं लाया गया है। अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक और महिलाओं को लेकर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। सभी सरकारों को जिद्दी होना चाहिए। हमनें मॉब लिंचिंग को लेकर नया कानून बनाया है।'

अविश्वास प्रस्ताव पर दिल्ली में चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ' 15 साल बाद विपक्षी दलों की ओर से पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। हम जानते थे कि उनके पास बहुमत है, लेकिन प्रस्ताव बहुमत बनाम नैतिकता थी।'

After 15 years, first time no-confidence motion was moved by opposition parties, we knew they have majority, the motion was majority vs morality: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Delhi pic.twitter.com/NghmwGlKdJ

— ANI (@ANI) July 21, 2018

बता दें कि शुक्रवार (20 जुलाई) को लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था। टीडीपी ने सबसे पहले मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।

और पढ़ें : बीजेपी के खिलाफ वाईएसआर कांग्रेस ने किया बंद का ऐलान, कहा- विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर किसी को भी दे सकते हैं समर्थन