.

अरविंद केजरीवाल को आया मेल, बेटी को अगवा करने की दी धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा ई-मेल आया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Jan 2019, 11:09:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा ई-मेल आया है. सूत्रों के मुताबिक, सीएमओ को भेजे गए मेल में केजरीवाल की बेटी को अगवा करने की धमकी दी गई है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है. धमकी भरा ईमेल सामने आने के बाद सीएम ऑफिस ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की बेटी को सुरक्षा मुहैया की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आधिकारिक मेल आईडी पर एक अज्ञात शख्स का मेल आया था, जिसने कहा आप अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो ,किडनेप कर लेंगे. बताया जा रहा है कि यह मेल 9 जनवरी को आया था. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा मेल सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस साइबर सेल मेल भेजने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल को तीन अलग-अलग मेल आई है. थोड़े -थोड़े अंतराल में मेल को भेजा गया है.