.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनरल रावत समेत सभी वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash : पीएम नरेंद्र मोदी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी शहीदों के परिजनों से मिले. 

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Dec 2021, 11:22:18 PM (IST)

नई दिल्ली:

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया है. कुन्नूर में सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सभी शहीदों के पार्थिव शरीर को विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी शहीदों के परिजनों से मिले. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात पालम एयरपोर्ट पहंचे और जनरल बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे. साथ ही परिवारीजन भी उपस्थित रहे. इस मौके पर सभी की आंखें नम रहीं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने भी जनरल बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इससे पहले उन्होंने शहीदों के परिवारों से मुलाकात की है.  

आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों की मौत हो गई है. इनमें हेलीकॉप्टर के पायलट और सीडीएस के वरिष्ठ स्टाफ और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. इस हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र बचे गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है.