.

WhatsApp इस्तेमाल करने वालों सावधान, चीन के निशाने पर हैं भारतीय यूजर्स

अगर आप दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने परिचितों से बात करने के लिए जमकर व्हाट्स ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Mar 2018, 12:11:17 AM (IST)

नई दिल्ली:

अगर आप दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने परिचितों से बात करने के लिए जमकर व्हाट्स ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय सेना के जारी एडवाइजरी के मुताबिक पडो़सी देश चीन के हैकरों की नजर आपके व्हाट्स ऐप पर है और वो आपके अकाउंट को हैक कर सकते हैं।

भारतीय सेना की तरफ से जारी एक वीडियो में कहा गया है कि जो लोग सोशल ऐप मैसेंजर ऐप्स को सावधानी और सुरक्षति तरीके से इस्तेमाल करें।

सेना ने ऐसी ही चेतावनी 4 महीने पहले लाइन ऑफ एक्चअल कंट्रोल (एलएसी) पर तैनात सैनिकों को भी जारी की है ताकि वो खतरनाक ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचे।

सेना के ट्वीटर हैंडल के जरिए ऐसे ही एक वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा गया है, चीन आपकी डिजिटल में घुसपैठ के लिए हर तरफ के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है।

और पढ़ें: चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू दोषी, पूर्व CM जगन्नाथ मिश्र बरी

व्हाट्स ऐप ग्रुप आपके सिस्टम में सेंध लगाने और हैंकिंग का नया औजार है। प्लस 86 वाले चाइनीज नंबर से भी लोगों को सावधान रहने के लिेए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में सिद्धरमैया ने खेला लिंगायत कार्ड, बीजेपी ने कहा आग से खेल रही है राज्य सरकार