.

राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंची

राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। शुक्रवार को दो और लोगों की जान जाने की खबर गंगा राम अस्पताल से आई । अब तक गंगा राम अस्पताल में चिकनगुनिया से 7 मौत हो चुकी है तो वहीं ओपोलो में 5, तो एम्स , हिन्दू राव और पीएसआरआई में एक- एक लोगों के मरने की खबर है ।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Sep 2016, 05:15:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। शुक्रवार को दो और लोगों की जान जाने की खबर गंगा राम अस्पताल से आई । अब तक गंगा राम अस्पताल में चिकनगुनिया से 7 मौत हो चुकी है तो वहीं ओपोलो में 5, तो एम्स , हिन्दू राव और पीएसआरआई में एक- एक लोगों के मरने की खबर है ।

डेंगू से अब तक 18 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

इस बीच केन्द्र सरकार ने डेंगू, चिकनगुनिया से हुई मौतों पर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'हमने दिल्ली सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही हमने मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री की विस्तृत रिपोर्ट शुक्रवार को दिल्ली सरकार से मांगी है। ताकि पता चल सके कि उन्हें साथ में कोई और बीमारी भी थी या नहीं।' आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को नड्डा से मुलाकात की थी।