.

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से 1.2 करोड़ के पुराने नोट बरामद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले से पुलिस ने करीब 1.2 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Dec 2016, 11:12:21 PM (IST)

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले से पुलिस ने करीब 1.2 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बरामद किया गया धन नक्सलियों से संबंधित हो सकता है।

पुराने नोट जब्त करने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि नोटबंदी के बाद नक्सल प्रभावित इलाके से जब्त की गई यह सबसे बड़ी रकम है। इससे पहले कई नक्सली ईलाकों से पुराने नोट बरामद किए जा चुके हैं।

नोटबंदी के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार के इस कदम से नक्सलवाद और आतंकवाद तक पहुंचने वाले धनों में कमी आएगी।

नोटबंदी के बाद से नक्सल प्रभावित अन्य राज्यों से भी ऐसी सूचना आ रही थी कि नक्सली अपने पास रखे धन को नई करंसी में बदलवाने के लिए स्थानीय आदिवासियों के जनधन खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं।