.

छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में दो बीएसएफ जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Jul 2018, 09:18:38 PM (IST)

कांकेर:

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

यह ब्लास्ट कांकेर के छोटेबेड़िया पुलिस स्टेशन के नजदीक मारबेड़ा कैंप में शाम 5 बजे हुआ, जिसमें दोनों बीएसएफ के सिपाही शहीद हुए।

शहीद जवान की पहचान संतोष लक्ष्मण और विजयानंद नायक के रूप में हुई है जो कर्नाटक के रहने वाले थे और अर्द्धसैनिक बल के 121 बटालियन में तैनात थे।

छत्तीसगढ़ पुलिस के उप-महानिरीक्षक (एंटी-नक्सल ऑपरेशन) पी सुंदरराज ने कहा कि दोनों जवान एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर तैनात थे।

इससे पहले भी मई महीने में दंतेवाड़ा जिले में एक बड़े नक्सली हमले के दौरान सात जवान शहीद हो गए थे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 14 जिले नक्सल समस्या से प्रभावित हैं। हाल ही में राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने विधानसभा में यह जानकारी दी थी।

मंत्री के अनुसार, राज्य के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, राजनांदगांव, बालोदए धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलरामपुर और कबीरधाम जिले नक्सल समस्या से प्रभावित हैं।

और पढ़ें: भारी बारिश में डूबी मुंबई, कश्मीर से जापान तक बाढ़ ने मचाया हाहाकार