.

कानपुर ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों और घायलों को केंद्र-राज्य सरकार देगी मुआवज़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी मुआवजा देने का ऐलान किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Nov 2016, 03:28:23 PM (IST)

highlights

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने किया मुआवजे का एलान
  • यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी की मुआवजा देने की घोषणा

नई दिल्ली:

कानपुर के पुखरायां स्टेशन के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 100 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: साल 2014 से अब तक, जानें कब-कब हुआ दर्दनाक ट्रेन हादसा

ये भी पढ़ें: घटनास्थल पर जाएंगे रेलमंत्री, अब तक 100 लोगों की मौत, केन्द्र और यूपी ने किया मुआवज़े का हुआ ऐलान

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से लेकर लालू यादव तक, इन्होंने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

PM @narendramodi has also announced Rs. 50,000 for those seriously injured in the rail accident in Uttar Pradesh.

— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2016

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को सुरेश प्रभु ने 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

1/Enhanced amount of ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate accident:Rs.3.5 L in case of death

— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016

1/Enhanced amount of ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate accident:Rs.3.5 L in case of death

— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

#UPCM @yadavakhilesh ने पुखरायां की ट्रेन दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को 5 लाख रु. की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

— Government of UP (@UPGovt) November 20, 2016

#UPCM ने पुखरायां की ट्रेन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रु. व घायलों को 25 हजार रु. की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

— Government of UP (@UPGovt) November 20, 2016

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इंदौर-पटना ट्रेन दुर्घटना में हताहत हुए परिजन को प्रदेश सरकार की ओर से रु.2 लाख व गंभीर रूप से घायलों को रु.50 हज़ार सहायता राशि दी जायेगी।

— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2016