.

जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस में यात्रियों को बेहोश कर चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान

जीआरपी के अधिकारी ने बताया है कि चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Oct 2017, 11:55:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस में शुक्रवार को तब अफरातफरी मच गई जब आठ यात्रियों के कीमती सामान चोरी हो गए। यात्रियों के अनुसार कैश, इलेक्ट्रोनिक सामान और ज्वेलरी सहित उनके कई कीमती सामान चोरी हुए हैं।

यात्रियों के मुताबिक कुछ लुटेरों ने सभी लोगों पर बेहोश करने वाला स्प्रे डाल दिया जिसके कारण सभी अचेत हो गए। बाद में जब उन्हें होश आया तो उन्होंने देखा कि उनके सभी कीमती सामान गायब हैं। इसके बाद ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर यात्रियों ने रेलवे पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

कुछ यात्रियों के मुताबकि इससे पहले बम की अफवाह भी उड़ाई गई जिसके कारण 6 घंटे तक ट्रेन रूकी रही।

Gang of robbers used a spray on all the passengers, due to which everyone fell unconscious: Passenger onboard Pune-Jammu Tawi Jhelum Express pic.twitter.com/BQIhymZQeL

— ANI (@ANI) October 13, 2017

जीआरपी के अधिकारी ने बताया है कि चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: रेलवे का दिवाली गिफ्ट, दिल्ली-मुंबई के बीच चलेगी नई राजधानी एक्सप्रेस, 7 खास बातें