.

मुंबई: ओमपुरी के खिलाफ लखनऊ में वकीलों ने लगाया देशद्रोह का आरोप, भारतीय सेना के लिए बोला था अपशब्द

ओमपुरी ने फौजियों के बलिदानों पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि, 'कौन इन लोगों को फौज में भेजता है।'

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Oct 2016, 07:51:24 AM (IST)

मुंबई:

फ़िल्मी कलाकार ओमपुरी को भारतीय सेना के जवानों के खिलाफ टिप्पड़ी करना भारी पड़ा है। लखनऊ में वकीलो ने ओमपुरी के खिलाफ राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है। 

ओमपुरी के इस बयान से आहत कुछ वकीलों ने मिलकर राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाने में ओमपुरी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और जाँच में जुट गई है। इसके पहले बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ मंगलवार को मुंबई के अंधेरी स्टेशन में केस दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें: पाक कलाकारों के समर्थन में उतरे ओमपुरी, कहा- यहां अवैध नहीं बल्कि वीज़ा पर आते हैं

क्या था मामला

ओमपुरी ने भारतीय सेना के खिलाफ अपशब्द बोला था। साथ ही उन्होंने फौजियों के बलिदानों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि, 'कौन इन लोगों को फौज में भेजता है।'

बता दें कि ओमपुरी ने सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए ये बयान दिया था कि, 'क्या देश में 15-20 लोग भी ऐसे हैं, जिन्हें बम बांधकर पाकिस्तान भेजा जा सके? कौन जबरदस्ती इन लोगों को फौज में भेजता है। किसने उनसे कहा है कि वो फौज में जाएं। भारत और पाकिस्तान को इजराइल और फिलिस्तान न बनाया जाए।'

ओमपुरी ने आगे ये भी कहा, 'देश में करोड़ों मुस्लिम हैं, उन्हें भड़काया न जाए।' हालांकि, उन्होंने विवाद बढ़ने पर बाद में माफी मांगी और कहा कि 'मुझे सेना के ऑपरेशन पर गर्व है।'