.

बीजेपी ने की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक, चिन्हित किए बूथ

इसमें कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महामंत्री रामलाल ने विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से तमाम राज्यों के सदस्यता प्रमुख नियुक्त किए गए प्रतिनिधियों से बात की.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jun 2019, 07:20:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

आज राजधानी दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई. इसमें कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महामंत्री रामलाल ने विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से तमाम राज्यों के सदस्यता प्रमुख नियुक्त किए गए प्रतिनिधियों से बात की. बैठक में लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और ऐसे बूथ को चयनित करने को कहा गया है जहां पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षाकृत खराब हुआ है. उन जगहों पर सदस्यता अभियान को जोर-शोर से चलाने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें- 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की बात को लेकर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कही यह बात

बूथ के हिसाब से ए, बी और सी ग्रेड कर चिन्हित करने को कहा गया है. मुस्लिम बाहुल्य इलाके, झुग्गी झोपड़ी, अवैध कॉलोनियों में खास तौर पर कैम्पेन चलाया जाएगा.