.

रेल बजट की यात्रा खत्म, अब आम बजट का हिस्सा होगा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आम बजट में रेल बजट के विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई इस बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Sep 2016, 01:53:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आम बजट में रेल बजट के विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई इस बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद आम बजट और रेल बजट अलग-अलग पेश करने की 92 साल से चली आ रही परंपरा समाप्त हो जाएगी। केंद्रीय वित्त मंत्र अरुण जेटली ने कहा कि एक बजट होने के बाद भी रेलवे की स्वायत्तता बरकरार रहेगी।  

लाइव अपडेट-

 

However its functional autonomy will continue to be maintained: FM Arun Jaitley on Rail budget to be amalgamated with General budget pic.twitter.com/oVCSREsZCQ

— ANI (@ANI_news) September 21, 2016

Rail budget and General budget will be amalgamated from now, there will only be one budget: FM Jaitley

— ANI (@ANI_news) September 21, 2016


रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पहले ही इस रेल बजट को आम बजट में विलय करने के संबंध में अपनी सहमति दे दी थी।
विलय से संबंधित संयुक्त समिति ने तमाम पहलुओं और औपचारिकताओं को अंतिम रूप देकर अपनी रिपोर्ट इस माह के पहले हफ्ते में वित्त मंत्रालय को दिया था।

इस विलय के बाद अब आम बजट के साथ ही रेल बजट को पेश किया जाएगा। आम बजट के साथ ही रेल बजट के लिये अलग एनेक्सचर होगा। इस समय सातवें वेतन आयोग के कारण रेलवे पर 40 हज़ार करोड़ का अतिरिक्त व्यय का भार पड़ रहा है।

सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से हर साल रेलवे को हो रहे घाटे को कम किया जा सकेगा।