.

बिहार उपचुनाव: अररिया लोकसभा सीट पर RJD ने मारी बाजी, 61 हजार वोटों से मिली फतह

वहीं बिहार की दो विधानसभा सीट भभुआ और जहानाबाद का परिणाम भी आज (बुधवार) ही आएगा, यहां भी 11 मार्च को वोट डाले गए थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Mar 2018, 08:01:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार में भभुआ और जहानाबाद विधासभा सीट पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट सामने आ गए हैं। जहानाबाद से जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार उदय यादव ने जीत दर्ज की है वहीं भभुआ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की रिंकी रानी पांडे ने जीत दर्ज की है। 

बिहार में अररिया लोकसभा सीट फिलहाल मतगणना जारी है।

महागठबंधन टूटने के बाद जनता दल यूनाइटेड पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। पिछली बार महागठबंधन के कोटे से यह सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गई थी।

वहीं बात अगर विधानसभा सीट की करें तो जहानाबाद की सीट भी आरजेडी के पास है जबकि भभुआ की सीट बीजेपी के पास।

इन उप-चुनाव को नीतीश कुमार की राजनीतिक प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है।

Live Update:

# अररिया लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी उम्मीदवार 61 हजार वोटों से जीते

# अररिया लोकसभा उपचुनाव मतगणना में आरजेडी उम्मीदवार 57,791 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं, उन्हे अब तक 4,46,179 वोट मिले हैं।

# भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी की रिंकी रानी पांडे जीतीं।

#BiharByPoll: BJP's Rinky Rani Pandey wins #Bhabua assembly by-poll pic.twitter.com/pd7sg3EBuJ

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी का कब्जा, राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार उदय यादव जीते।

#Biharbypolls: Rashtriya Janata Dal wins Jehanabad assembly by-poll pic.twitter.com/aSCYF8zslS

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# बिहार विधानसभा सीट उपचुनाव: भभुआ में बीजेपी 40,501 वोट से आगे है वहीं आरजेडी जहानाबाद में 52,609 वोटों के साथ बढ़त बरकरार रखे हुए है।

#Bihar Assembly by-poll: BJP leading in Bhabua with 40,501 votes, RJD leading in Jehanabad with 52,609 votes.

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# अररिया में आरजेडी प्रत्याशी बीजेपी उम्मीदवार के मुक़ाबले 23,187 वोटों से आगे है। सरफराज़ आलम को कुल 3,33,050 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के हिस्से में अब तक 3,09,863 वोट ही आएं हैं।  

#Araria Lok Sabha by-poll: RJD leading by 23,187 with 3,33,050 votes, BJP trailing with 3,09,863 votes.

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी ने 12151 वोटों की बनाई बढ़त। 

# अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी ने 6000 वोटों की बनाई बढ़त।

# अररिया में 11 वें राउंड के बाद आरजेडी 455 वोट से आगे, बीजेपी 195072 वोट पाकर दूसरे नंबर पर है।

# 8वें राउंड के बाद भभुआ में 19738 वोट पाकर बीजेपी लीड कर रही है वहीं जहानाबाद में 10 वें राउंड के मतगणना के बाद आरजेडी 29,551 वोट के साथ बढ़त बनाए हुए है। 

#BiharByPoll: BJP leading in Bhabua after 8th round of counting with 19,738 votes. RJD leading in Jehanabad after 10th round of counting with 29,551 votes.

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# 10वें राउंड के बाद अररिया लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी 1749 वोट से लीड कर रही है, वहीं आरजेडी दूसरे नंबर पर बरकरार है।

#Araria Lok Sabha: BJP leading by 1749 votes, RJD second. #BiharByPoll

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# 5वें राउंड के बाद
अररिया (बीजेपी- 58225, आरजे़डी- 55334)

# चौथे राउंड के बाद (भभुआ- बीजेपी- 11120, कांग्रेस- 8406)

# जहानाबाद (आरजे़डी- 12601, जेडीयू- 80271)

# भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी महज़ 2714 वोटों से आगे, जबकि जहानाबाद में आरजेडी अब भी बढ़त बनाए हुए है।

#Bihar Assembly by-poll: BJP leading by 2714 votes in Bhabua. RJD leading in Jehanabad.

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी को 58,225 वोट पाकर सबसे आगे चल रही है वहीं आरजेडी 55,334 वोट के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दोनो के बीच कड़ी टक्कर। 

#Araria Lok Sabha by-poll: BJP leading with 58,225 votes, RJD second with 55,334. #Bihar

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# भभुआ में बीजेपी प्रत्याशी रिंकी देवी 2793 वोट से आगे हैं वहीं अररिया लोकसभा सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप सिंह 1212  वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि जहानाबाद में आरजेडी उम्मीदवार सुदय यादव 1312 वोट से आगे।

# अररिया लोकसभा सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी आगे चल रही है।

#Araria Lok Sabha by-poll: BJP leading after second round of counting. #Bihar

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# विधानसभा परिणाम में भभुआ में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी आगे है जबकि जहानाबाद में दूसरे राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी को बढ़त मिल रही है।

#Bihar Assembly by-polls: After third round of counting BJP is leading in Bhabua & RJD is leading in Jehanabad after second round of counting.

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# अररिरया लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह आगे।

# अररिया में बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सीधी टक्कर।

# अररिया से सरफराज आलम को राष्ट्रीय जनता दल ने बनाया है उम्मीदवार।

# जहानाबाद विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन यादव ने बनाई बढ़त।

# भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी करीब 2500 वोटों से आगे।

# पहले राउंड की मतगणना के बाद बिहार के भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है वहीं जहानाबाद में आरजेडी के पास बढ़त है।

#Bihar Assembly by-polls: After first round of counting BJP is leading in Kaimur & RJD is leading in Jehanabad.

— ANI (@ANI) March 14, 2018

# महागठबंधन टूटन के बाद बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही जनता दल यू।

# पिछली बार अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी ने चुनाव जीता था। वहीं बात अगर विधानसभा सीट की करें तो जहानाबाद की सीट भी आरजेडी के पास है जबकि भभुआ की सीट बीजेपी के पास।  

क्या है बिहार का समीकरण

अररिया लोकसभा उपचुनाव सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) और बीजेपी गठबंधन के लिए 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है।

अररिया में आरजेडी के सरफराज आलम और बीजेपी के प्रदीप सिंह मैदान में थे। बता दें कि अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद मो तसलीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई थी।

प्रदीप सिंह 2009 में इसी सीट से सांसद चुने गए थे, वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे।

वहीं जहानाबाद विधानसभा सीट के लिए मुकाबला आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के उदय यादव और जेडीयू के अभिराम शर्मा के बीच है। आरजेडी इस विधानसभा सीट को फिर से पाना चाहेगी, क्योंकि आरजेडी विधायक मुंद्रिका यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।

वहीं भभुआ विधानसभा में बीजेपी अपनी सीट पर कब्जा करने को लेकर आशान्वित है। बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडे के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। पार्टी ने आनंद की पत्नी रिंकी रानी को उपचुनाव में उतारा था जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी शंभू नाथ सिंह पटेल से है।

और पढ़ें- अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर आज से रोजाना सुनवाई शुरू