.

PM नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार, गुजरात में बीजेपी की Century, बावलिया 19985 वोट से जीते

गुजरात के जसदण और झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव गुरुवार को हुए उपचुनाव का परिणाम आज आएगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Dec 2018, 01:01:30 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को पराजय मिली हो लेकिन गुजरात में हुए विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत पार्टी के लिए संजीवनी का काम करेगी. मोदी का जादू खत्‍म कहने वालों के लिए यह करारा झटका है.जसदण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नाकिया को बीजेपी के कुंवरजी बावलिया ने 19985 वोटों से हराया. बता दें गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास पहले 99 सीटें थीं, जो अब बढ़कर 100 हो गईं. 

182 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार की थी. कांग्रेस को 80 सीटें मिली थीं. अब कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है. बृहस्पतिवार को 71.27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. यहां 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कुंवरजी बावलिया ने जीत दर्ज की थी. बावलिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और जुलाई में उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उपचुनाव कराना पड़ा.

झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीट पर झारखंड पार्टी नेता एनोस एक्का विधायक थे. लेकिन विधानसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद सीट खाली हो गई थी. वहीं, जसदण सीट से विधायक कुंवरजी बावलिया के जुलाई में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण यह सीट खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 26 नवंबर को अधिसूचना जारी की थी.

 पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी सहित पांच प्रत्याशी मैदान में थे

उपचुनाव में पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का सहित पांच प्रत्याशियों का भाग्य evm में कैद है. मेनन झापा की प्रत्याशी हैं जिन्हें झामुमो और राजद का समर्थन मिला है. इनके अलावा बीजेपी के प्रत्याशी बसंत सोरेंग, कांग्रेस के नमन विक्सल कोनगाड़ी, राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी के अनिल कंडुलना तथा स्वतंत्र प्रत्याशी बसंत के भी भाग्य का फैसला होगा. उपचुनाव में वोटिंग में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का उपयोग हुआ.

 

14:48 (IST)

Simdega- कांग्रेस 18 वां चक्र के बाद कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी आगेकांग्रेस 38159भाजपा 28129राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी - 21453झापा 15222कांग्रेस 10030 वोट से नमन विक्सल कोंगाड़ी आगे..

नोटा 3767

13:38 (IST)

Simdega- 12वें राउंड के बाद कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी आगेकांग्रेस 23470भाजपा 18864राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी - 14665झापा 10763कांग्रेस 4606 वोट से नमन विक्सल कोंगाड़ी आगेनोटा 2379

12:20 (IST)
11:43 (IST)

सिमडेगा में पांचवे राउंड के बाद कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी आगेकांग्रेस 9993 भाजपा 8759झापा 4338कांग्रेस - 1234 वोट से नमन विक्सल कोंगाड़ी आगे..914 वोट नोटा को अबतक।

11:01 (IST)

कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस तीसरे राउंड में कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी आगेकांग्रेस 5644भाजपा 5617झापा 3108कांग्रेस 27 वोट से आगे

10:56 (IST)
10:35 (IST)

गुजरात में जसदण विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए पहले दौर की मतगणना से भाजपा उम्मीदवार और राज्य मंत्री कुंवरजी बावलिया लगातार अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार नकिया से आगे हैं। 10 वें राउंड के अंत में उनकी बढ़त 11,600 वोटों की है। मतगणना के कुल राउंड 19 हैं।

10:25 (IST)
10:05 (IST)

झारखंड में कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगडी आगे, दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी वसंत सोरेंग और तीसरे स्थान पर हैं झापा उम्मीदवार

10:01 (IST)
10:01 (IST)
09:58 (IST)
09:55 (IST)

जसदण विधानसभा उपचुनाव मतगणना (6 राउंड)

कुंवरजी बावलिया-भाजपा-30968अवसर नाकिया -कांग्रेस- 19964

09:24 (IST)

जसदण विधानसभा उपचुनाव मतगणना

कुंवरजी बावलिया-भाजपा-13783अवसर नाकिया -कांग्रेस- 11062

09:23 (IST)
08:53 (IST)

कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव की आज काउंटिंग शुरू हो गई है. 14 टेबलों पर काउंटिंग हो रही है. 20 राउंड में मतों की गिनती होगी. स्ट्रॉंग रूम के आस-पास का इलाका छावनी में तब्दील है. बिना इजाजत परिंदा भी पर नही मार सकता.