.

Budget Session LIVE: निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में किया पेश, जीडीपी ग्रोथ 6-6.5 फीसदी रहने का अनुमान

संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, आदरणीय राष्‍ट्रपति का उद्बोधन होगा और कल नववर्ष का बजट पेश किया जाएगा

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Jan 2020, 04:00:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

संसद का बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी से शुरू होने वाला है. संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, आदरणीय राष्‍ट्रपति का उद्बोधन होगा और कल नववर्ष का बजट पेश किया जाएगा. वैश्‍विक परिवेश का भारत किस प्रकार से परिस्‍थितियों का फायदा उठा सकता है, इस पर हमें फोकस करना चाहिए. हमारी सरकार की पहचान दलित, पीड़ित, शोषित, महिला आदि को सशक्‍त करने की रही है. मैं चाहता हूं कि दोनों सदनों में आर्थिक विषयों पर, लोगों के सशक्‍तिकरण पर व्‍यापक और सार्थक चर्चा हो. दिनोंदिन हमारी चर्चा का स्‍तर समृद्ध होता चले, यही कामना है

12:56 (IST)
12:55 (IST)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में पेश कर दिया है.

12:02 (IST)

मुझे संतोष है कि सरकार द्वारा शुरू किए गए नमामि गंगे मिशन के सकारात्मक परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं. इस मिशन के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो चुका है और 21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगति पर है - राष्ट्रपति कोविन्द

12:02 (IST)

देशवासियों के प्रयास से भारत में पिछले चार साल में पेड़ और वन के क्षेत्र में 13 हजार वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है.

12:02 (IST)

Clean energy के क्षेत्र में भारत विश्व में प्रभावी भूमिका निभा रहा है। सरकार के प्रयासों से अब देश में एलपीजी कवरेज 55 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 97 प्रतिशत हो गया है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:59 (IST)

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे तथा ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली और NCRके निवासियों को बहुत सुविधा हुई है  - राष्ट्रपति कोविन्द

11:59 (IST)

शहरों में बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लक्ष्य की तरफ तेज़ी से काम चल रहा है. मेट्रो सुविधा का विस्तार देश के 18 शहरों में हो चुका है. अभी तक 670 किलोमीटर मेट्रो लाइन चालू हो चुकी हैं और 930 किलोमीटर मेट्रो लाइनों पर काम चल रहा है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:58 (IST)

देश में 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हो, ये गरीब से लेकर मध्यम वर्ग की आशा-आकांक्षा रहती है. लोगों की इस अपेक्षा को पूरा करने के लिए अगले पाँच वर्ष में 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश किए जाएंगे — राष्ट्रपति कोविन्द

11:57 (IST)

मैं प्रत्येक भारतीय से आग्रह करूंगा कि वे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें. स्थानीय स्तर पर बनी वस्तुओं का उपयोग करने पर आप अपने क्षेत्र के लघु उद्यमियों की बहुत बड़ी मदद करेंगे - राष्ट्रपति कोविन्द

11:56 (IST)

सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल और रेलवे में भी मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित किया जा रहा है. वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस के रूप में पूरी तरह से भारत में बन रही आधुनिक रेलगाड़ियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है — राष्ट्रपति कोविन्द

11:55 (IST)

2014 में भारत में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ 2 कंपनियां थीं. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:54 (IST)

Insolvency and Bankruptcy Code की वजह से बैंकों और अन्य संस्थानों के करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए वापस भी आए हैं. कॉरपोरेट टैक्स में की गई कटौती और लेबर कोड से जुड़े कानून के बनने से भारत में कारोबार और आसान होगा — राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द

11:53 (IST)

दुनियाभर से आने वाली चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत है. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 450 बिलियन डॉलर से भी ऊपर के ऐतिहासिक स्तर पर है — राष्ट्रपति कोविन्द

11:53 (IST)

मेरी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करके अर्थव्यवस्था में हर स्तर पर काम किया जा रहा है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:52 (IST)

One Nation, One Tax यानि GST ने भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश में पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा दिया है. जब GST नहीं था तो दो दर्जन से ज्यादा अलग-अलग टैक्स देने होते थे. अब टैक्स का जाल तो समाप्त हुआ ही है, टैक्स भी कम हुआ है  — राष्ट्रपति कोविन्द

11:52 (IST)

नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम हो रहा है- राष्ट्रपति कोविंद

11:51 (IST)

भारतनेट योजना के तहत अब तक सवा लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है. 2014 में देश के ग्रामीण इलाकों में 60 हजार कॉमन सर्विस सेंटर्स थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 3 लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है  - राष्ट्रपति कोविन्द

11:50 (IST)

DBT के माध्यम से पिछले 5 वर्षों में 9 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है. लीकेज रुकने की वजह से मेरी सरकार द्वारा एक लाख 70 हजार करोड़ से अधिक रुपए, गलत हाथों में जाने से बचाए गए हैं - राष्ट्रपति कोविन्द

11:50 (IST)

आज देश में 121 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है तथा लगभग 60 करोड़ लोगों के पास Rupay कार्ड है.  दिसंबर 2019 में UPI के माध्यम से रिकॉर्ड 2 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:49 (IST)

'Minimum Government, Maximum Governance' के मूल सिद्धांत पर चलते हुए सरकार द्वारा अनेक Reform किए गए हैं. हाल ही में 58 और कानूनों को समाप्त करने के बाद अब सरकार द्वारा समाप्त किए गए कानूनों की संख्या लगभग 1500 तक पहुंच गई है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:48 (IST)

कुछ दिन पहले ही खेलो इंडिया अभियान का तीसरा चरण सफलतापूर्वक गुवाहाटी में संपन्न हुआ है. उल्लेखनीय है कि इस बार इसमें 80 नए नेशनल रिकॉर्ड्स बने हैं जिसमें से 56 महिला खिलाड़ियों ने बनाए हैं - राष्ट्रपति कोविन्द

11:48 (IST)

देश के इतिहास में पहली बार उच्च शिक्षा में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले ज्यादा संख्या में दाखिला लिया है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:47 (IST)

मुद्रा योजना के तहत देश में 5 करोड़ 54 लाख से ज्यादा नए उद्यमियों ने ऋण लिया है। इस योजना के तहत अब तक 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण दिया जा चुका है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:47 (IST)

तमाम चुनोतियों के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

11:46 (IST)

हमने हर क्षेत्र और हर वर्ग का विकास किया. आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम भारत में है।  स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत देश में 27 हज़ार नए स्टार्ट अप्स को मान्यता दी जा चुकी है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:44 (IST)

मेरी सरकार 45 से ज्यादा सेवाएं ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा रही है-  राष्ट्रपति कोविंद

11:43 (IST)

इसी वर्ष देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी गई है, जिससे देश में मेडिकल की लगभग 16 हज़ार MBBS और 4 हज़ार से अधिक PG सीटों की बढ़ोतरी होगी - राष्ट्रपति कोविन्द

11:42 (IST)

देश में रेल मैनेजमेंट का सुधार किया गया है- राष्ट्रपति

11:41 (IST)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत औसतन प्रतिवर्ष साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा किसान बहुत कम प्रीमियम पर अपनी फसलों का बीमा करा रहे हैं. इस योजना के तहत बीते तीन वर्षों में किसानों को लगभग 57 हजार करोड़ रुपए की क्लेम राशि का भुगतान किया गया है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:40 (IST)

देश के 50 करोड़ से अधिक पशुधन को स्वस्थ रखने का एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। नेशनल एनीमल डिज़ीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत पशुओं के Foot and Mouth Disease से बचाव के लिए उनके टीकाकरण व अन्य उपायों पर 13 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं - राष्ट्रपति कोविन्द

11:39 (IST)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत औसतन प्रतिवर्ष साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा किसान बहुत कम प्रीमियम पर अपनी फसलों का बीमा करा रहे हैं। इस योजना के तहत बीते तीन वर्षों में किसानों को लगभग 57 हजार करोड़ रुपए की क्लेम राशि का भुगतान किया गया है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:39 (IST)

27 हजार से ज्यादा वेलनेस सेंटर बनाए गए, 600 से ज्यादा वन स्चॉप सेंटर बनाए गए हैं- राष्ट्रपति कोविंद

11:36 (IST)

महिला स्वास्थ्य पर मेरी सरकार का विशेष ध्यान है. महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर मेरी सरकार सबसे ज्यादा संवेदनशील- राष्ट्रपति कोविंद

11:35 (IST)

बागवानी और पशु स्वास्थ्य पर भी मेरी  सरकार का विशेष ध्यान है- राष्ट्रपति कोविंद

11:34 (IST)

इलाज का खर्च कम होने से लाखों लोगों को फायदा पहुंचा है. 75 लाख लोगों ने फ्री इलाज कराया है- राष्ट्रपति कोविंद

11:33 (IST)

देश के गरीब किसानों के खातों  में पैसे आए है, 6 करोड़ किसानों के खातों में 12 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं- राष्ट्रपति कोविंद

11:32 (IST)

मुझे खुशी है कि संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा किया गया है— राष्ट्रपति कोविन्द

11:31 (IST)

पूज्य बापू के इस विचार का समर्थन करते हुए, समय-समय पर अनेक राष्ट्रीय नेताओं और राजनीतिक दलों ने भी इसे आगे बढ़ाया. हमारे राष्ट्र निर्माताओं की उस इच्छा का सम्मान करना, हमारा दायित्व है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:31 (IST)

विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि- 'पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं। उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है.' — राष्ट्रपति कोविन्द

11:28 (IST)

मेरी सरकार के विशेष आग्रह पर सउदी अरब ने हज कोटा में अभूतपूर्व वृद्धि की थी जिस वजह से इस बार रिकार्ड 2 लाख भारतीय मुस्लिमों ने हज में इबादत की। भारत पहला ऐसा देश है जिसमें हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की जा चुकी है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:27 (IST)

अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने सीएए का जिक्र किया. उन्होंने सीएए कानून को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि इससे पीड़ित शरणार्थियों को उनका हक मिल सकेगा. सीएए के जिक्र के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया

11:23 (IST)

बोडो संगठनों के साथ मेरी सरकार का ऐतिहासिक समझौता हुआ. इस समझौते से लाखों लोगों को लाभ होगा- राष्ट्रपति कोविंद

11:22 (IST)

सरकार के प्रयासों की वजह से वर्ष 2022 तक सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड की राजधानियां रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगी - राष्ट्रपति कोविन्द

11:22 (IST)

देश के 112 जिलों को Aspirational District - आकांक्षी जिले का दर्जा देकर इनमें गरीबों के विकास से जुड़ी एक-एक योजना पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:21 (IST)

आज भी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 करोड़ घर ऐसे हैं, जहां पाइप से पानी की सप्लाई नहीं होती है. देश के गांवों में, हर घर तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल पहुंचे, इसके लिए मेरी सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है- राष्ट्रपति कोविंद

11:19 (IST)

पिछले 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती पर, देश के ग्रामीण इलाकों ने, खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित करके, राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त की है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:18 (IST)

देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले 40 लाख से ज्यादा लोग, बरसों से इस अपेक्षा में जी रहे थे कि एक दिन उन्हें अपने घर का मालिकाना हक और गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिलेगा.दिल्ली की 1,700 से अधिक कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की इस अपेक्षा को भी सरकार ने पूरा किया है- राष्ट्रपति कोविंद

11:17 (IST)

मेरी सरकार ने रिकॉर्ड समय में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण करके, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर इसे राष्ट्र को समर्पित किया, संसद के संयुक सत्र में बोले राष्ट्रपति कोविंद

11:16 (IST)

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कनेक्टिविटी, सिंचाई, अस्पताल, पर्यटन से जुड़ी योजनाओं एवं IIT, IIM, AIIMS जैसे उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्थापना का काम भी तेजी से चल रहा है — राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द

11:15 (IST)

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां मार्च 2018 तक जम्मू-कश्मीर में लगभग 3,500 घर बनाए गए थे, वहीं दो साल से भी कम समय में 24,000 से ज्यादा घरों का निर्माण पूरा किया गया है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:14 (IST)

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं - राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द

11:13 (IST)

संसद के दोनों सदनों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाया जाना, न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समान विकास का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है - राष्ट्रपति कोविन्द

11:11 (IST)

मेरी सरकार, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर चलते हुए, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है — राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

11:10 (IST)

सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में जमीनी स्तर पर किए गए सुधारों का ही परिणाम है कि अनेक क्षेत्रों में भारत की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार आया है- राष्ट्रपति कोविंद

11:09 (IST)

मेरी सरकार का स्पष्ट मत है कि पारस्परिक चर्चा-परिचर्चा और वाद-विवाद लोकतंत्र को और सशक्त बनाते हैं। वहीं विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है — राष्ट्रपति कोविन्द

11:08 (IST)

मेरी सरकार ने कई ऐतिहासिक प्रस्ताव पास किए हैं - राष्ट्रपति कोविंद 

11:06 (IST)

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों का रवैया प्रशंसनीय है- राष्ट्रपति कोविंद

11:06 (IST)

बापू का सपना पूरा कर रही है सरकार- राष्ट्रपति कोविंद

11:05 (IST)

ये दशक भारत के लिए काफी महत्तवपूर्ण है. नई ऊर्जा के साथ नए भारत का निर्माण होगा- राष्ट्रपति कोविंद

11:04 (IST)

अपने संबोधन में राष्ट्रपति कोविंद ने इसे एतिहासिक क्षण करार देते हुए सभी लोगों को इसके साक्षी होने की बधाई दी

11:03 (IST)

राष्ट्रपति कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं

10:59 (IST)

राष्ट्रपति कोविंद संसद भवन परिसर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वह संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे

10:54 (IST)

आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे