.

पंजाब में बीएसएफ ने पकड़ा संदिग्ध 'पाकिस्तानी नाव'

पठानकोट में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी कर रही बीएसएफ ने रावी नदी से एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Oct 2016, 12:46:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

पठानकोट में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी कर रही बीएसएफ ने रावी नदी से एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। बीएसएफ नाव की जांच कर रही है हालांकि बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नाव पूरी तरह खाली है और उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

बीएसएफ अधिकारियों को आशंका है कि नदी में ज्यादा पानी होने की वजह से बोट बहकर भारतीय सीमा में आ गई।

ये भी पढ़ें - गुजरात में भारतीय कोस्ट गार्ड ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 9 क्रू मेंबर्स से हो रही पूछताछ

ये भी पढ़ें - पंजाब: सीमा पर मिला कबूतर, पैर पर बंधी चिट्ठी में लिखी है धमकी

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान में बेहद तनाव का माहौल है और 2 दिन पहले ही गुजरात में कोस्ट गार्ड ने समुद्र में पेट्रोलिंग के दौरान एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था जिसमें 9 लोग सवार थे।