.

न्याय के लिए योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर धरने पर बैठे भाई-बहन, सीएम ने 24 घंटे में हत्यारे को पकड़ने का दिया आदेश

यूपी के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम आदित्यनाथ राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत में सुधार लाने के लिए धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Mar 2017, 10:45:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

यूपी के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम आदित्यनाथ राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत में सुधार लाने के लिए धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं। लेकिन लखनऊ में उनके अस्थायी आवास के सामने ही दो-भाई बहने अपने पिता के हत्यारों के खिलाफ न्याय की आश लिए धरने पर बैठे हुए थे।हालांकि जब सीएम आदित्यनाथ को इस बात की जानकारी मिली तो वो दोनों भाई बहने से भी मिले।

दोनों भाई बहन प्राची और शुभम शर्मा आरोप है कि अमित ठाकुर नाम के शख्स ने आपसी रंजिश में इनके पिता की हत्या कर दी जिसके दोनों भाई बहन गवाह हैं। लेकिन फिर भी इंसाफ नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार का स्पष्टीकरण, वैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं, सरकार NGT के निर्देश का कर रही पालन

सीएम आदित्यनाथ नो दोनों भाई बहनो को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इसके साथ ही सीएम ने बुलंदशहर के एसएसपी को 24 घंटे के अंदर आरोपी हत्यारे को पकड़ने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल को झटका, आप छोड़ BJP में शामिल हुए बवाना विधायक वेद प्रकाश