.

चंडीगढ़ गैंगरेप पीड़िता पर बयान के बाद विवादों में घिरी किरण खेर, कहा- राजनीति हो रही है

चंडीगढ़ में गैंगरेप पर विवादित बयान देने के बाद घिरी किरण खैर ने गुरुवार को सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयानों का राजनीतिकरण हुआ है।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Nov 2017, 04:38:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

चंडीगढ़ में गैंगरेप पर विवादित बयान देने के बाद घिरी किरण खैर ने गुरुवार को सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयानों का राजनीतिकरण हुआ है।

किरण खैर ने कहा, 'लानत है ऐसे लोगों पर जिन्होंने उनके बयान का राजनीतिकरण किया है। आपके घर में भी बच्चियां हैं आपको भी मेरी तरह बनाने की बात करनी चाहिए न कि बिगाड़ने वाली बातें।'

गौरतलब है कि किरण खैर ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, 'उसे (रेप पीड़िता) ऑटो रिक्सा नहीं लेना चाहिए था जिसमें 3 लोग पहले से बैठे थे।'

इस बयान के बाद से सभी ने किरण को आड़े हाथों लिया और उनकी जमकर निंदा की गई।

और पढ़ें: जब पद्मावती के गाने पर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा ने लगाए ठुमके

मीडिया से चर्चा करते हुए गुरुवार को किरण ने बताया कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है और राजनीतिकरण किया गया है।

किरण ने कहा, 'मैंने तो ये कहा था कि जमीन बहुत खराब है, बच्चियों को ऐहतियात बरतना चाहिेए। चंडीगढ़ पुलिस पीसीआर भेजती है अगर कोई लड़की 100 नंबर पर फोन करती है तो। यहां राजनीति नहीं होना चाहिेए।'

और पढ़ें: संदिग्ध की तलाश में देवबंद में एटीएस की छापेमारी