.

शत्रुघ्न सिन्हा के पाकिस्तान जाने पर मची हायतौबा, BJP के निशाने पर आई कांग्रेस

कांग्रेस नेता और पाकिस्तान का काफी गहरा नाता मालूम होता है तभी वो दुश्मन देश जाकर पार्टी के लिए नई मुसीबत मोल ले लेते हैं. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पाकिस्तान का रुख किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Feb 2020, 09:33:55 AM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और पाकिस्तान का काफी गहरा नाता मालूम होता है तभी वो दुश्मन देश जाकर पार्टी के लिए नई मुसीबत मोल ले लेते हैं. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पाकिस्तान का रुख किया है. वहां वो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा  पाकिस्तान वहां के एक व्यवसायी मियां असद एहसान के न्यौता पर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए लाहौर पहुंचे हुए थे.

शत्रुघ्न सिन्हा के पाकिस्तान में शादी के दौरान मेहमान की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ट्विटर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ा विरोध जता रहे हैं. वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए करारा हमला किया है. बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए उन्हें देश का शत्रु बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के शत्रु'.

देश के शत्रु https://t.co/JX5eUjEj8N

— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 22, 2020

दूसरी तरफ इस मामले पर पाक राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया,  'भारतीय नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से लाहौर में आज मुलाकात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति का पुल बनाने के महत्व पर चर्चा की. सिन्हा ने कश्मीर में 200 से अधिक दिनों के लॉकडाउन पर राष्ट्रपति की चिंता का समर्थन किया.'

Indian politician Shatrughan Sinha met President Dr. Arif Alvi in Lahore today. They discussed the importance of building peace bridges across the border. Mr. @ShatruganSinha endorsed concern of the President about the lockdown of occupied Kashmir for more than 200 days. pic.twitter.com/3eiYsqRu4m

— The President of Pakistan (@PresOfPakistan) February 22, 2020

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरे को पूरी तरह से निजी बताया है और कहा है कि इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.

Mian Ahmed is the worthy grandson of the most celebrated filmmaker & pioneers of Pakistan film industry #MianEhsan.This is purely a personal visit nothing official, nor political about it. The Eshan family have visited us several times in the past & the last time for my son pic.twitter.com/0XkiKoZkNa

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 22, 2020

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, जिसके बाद कांग्रेस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में निवेश कर रहे भारतीय निवेशकों से भी मुलाकात करेंगे

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से काफी समय से जुड़ें हुए थे लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा था. कांग्रेस ने उन्हें पाटिलपुत्र लोकसभा सीट से उतारा था लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा था.