.

खून की दलाली वाले बयान पर बीजेपी ने राहुल को घेरा, कहा- आतंकी खुश होंगे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Oct 2016, 07:57:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि राहुल के बयान से पाकिस्तान की आईएसआई और वहां के आतंकवादी संगठन खुश होंगे। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से देश शर्मिंदा है। उन्होंने कहा 'कांग्रेस में राहुल भक्ति देश भक्ति पर भारी पर रही है।'

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'हमारे जवानों ने जम्मू-कश्मीर में अपना खून दिया, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया, आप उनके खून के पीछे छिपे हुए हो। आप उनकी दलाली कर रहे हो, जवानों ने अपना काम किया है।'

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों पर बरसे अमित शाह, राहुल और केजरीवाल पर साधा निशाना

राहुल के इस बयान की कई दलों ने आलोचना की है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'जिस तरह से राहुल गांधी ने सेना के नाम पर दलाली करने का आरोप लगाया है वो बहुत ही शर्मनाक है और कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है।'

शाह ने कहा, ‘राहुल किस दलाली की बात कर रहे हैं ? दलाली चीजों की होती है। सेना के खून की नहीं।’ 

और पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम पर किया हमला, कहा- 'जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं मोदी'

Kapil Sibal aur Digvijaya Singh jaise log khoob bolien, kyuni vo jitna bolte hain humara vote utna hi badhta hai: Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/SubtFzp9Rj

— ANI (@ANI_news) October 7, 2016

राहुल पर हमलावर बीजेपी को जवाब देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पूछा, 'अब क्या जेल की हवा खाने वाले बताएंगे, किसी के मूल में खोट क्या है? जो तड़ीपार थे, वे हमें भला क्या उपदेश देंगे। वे हमें देशभक्ति का पाठ ना पढ़ाएं।'