.

बीजेपी का मिशन 2019: वृंदावन में आरएसएस की बैठक, अमित शाह हुए शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके सहयोगी संगठनों की समन्वय बैठक शुक्रवार को शुरू हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Sep 2017, 05:38:28 PM (IST)

highlights

  • वृंदावन में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक शुरू, अमित शाह हुए शामिल
  • बैठक में आरएसएस-बीजेपी नेताओं द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप पर चर्चा करने की संभावना

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके सहयोगी संगठनों की समन्वय बैठक शुक्रवार को शुरू हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए।

बीजेपी के वैचारिक गुरु कहे जाने वाले आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में भाग लेने वालों में आरएसएस प्रमुख मोहन भगावत और कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।

बैठक में आरएसएस-बीजेपी नेताओं द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप पर चर्चा करने की संभावना है।

ऐसा माना जा रहा है कि आरएसएस नेतृत्व उन तरीकों पर भी विचार करेगा जिनके तहत उसके आनुषंगी संगठनों को ऐसे विवादास्पद बयान देने से रोका जाए जो भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समस्या की वजह बनते हैं।

इस तीन दिवसीय बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया के भी शामिल होने की संभावना है।

और पढ़ें: 3 सितंबर को होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, अब तक 4 मंत्रियों का इस्तीफ़ा