.

BJP का  42 वां स्थापना दिवस: PM Modi बोले, लोकतंत्र विरोधी ताकतों को परास्त करने तक लड़ते रहें

देश की सत्ता पर काबिज पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आज 42 वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर पार्टी कई तरह के कार्यक्रम करने जा रही है. इस मौके पर सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

06 Apr 2022, 03:16:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश की सत्ता पर काबिज पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आज 42 वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर पार्टी कई तरह के कार्यक्रम करने जा रही है. भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा को साझा करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि स्थापना दिवस की शुरुआत बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाकर करेंगे. इसके बाद केंद्रीय कार्यालय में युवा मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे. इसके बाद सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. दिल्ली के सभी बूथों पर बड़ी एलईडी लगाई गई है, जहां कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे. भाजपा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. भाजपा स्थापना दिवस से जुड़ी पल पल की खबर और हर अपडेट के लिए बने रहें न्यूज नेशन के साथ...

10:41 (IST)

लोकतंत्र विरोधी ताकतों को परास्त करने तक लड़ते रहें

भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक राजनीति है परिवार भक्ति की और दूसरी राजनीति है राष्ट्र भक्ति की. परिवारवादी राजनीति वाले एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढक कर रखते हैं. आज bjp ही एक मात्र पार्टी है, जो परिवारवादी राजनीति के खिलाफ है. bjp ने पहली बार इसको चुनावी मुद्दा बनाया. परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा है. भाजपा के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं और कई ने तो बलिदान भी दिया है.

10:33 (IST)

राष्ट्र नीति और राजनीति साथ-साथ चलना चाहिए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश की नारी शक्ति में आत्मविश्वास बढ़ा है. देश के विकास में महिलाओं की सहभागिता बढ़े ये हम सबका एक दायित्व है. राष्ट्र नीति और राजनीति साथ-साथ चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक राजनीति है परिवार भक्ति की और दूसरी राजनीति है राष्ट्र भक्ति की. परिवारवादी राजनीति वाले एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढक कर रखते हैं. आज bjp ही एक मात्र पार्टी है, जो परिवारवादी राजनीति के खिलाफ है. bjp ने पहली बार इसको चुनावी मुद्दा बनाया. परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा है. भाजपा के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं और कई ने तो बलिदान भी दिया है.

10:29 (IST)

पीएम ने समझाया 'सबका साथ, सबका विश्वास' का मतलब

कोरोना की हमारी बावजूद 400 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट भारत का सामर्थ्य दिखता है. भारत 80 करोड़ गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है. इस पर केंद्र सरकार 3.5 लाख करोड़ खर्च जर रही है. जन कल्याण की हर योजना को सत प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. समाज की आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे इसे सुनिश्चित करना ही सबका साथ सबका विकास है. देश में दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने वोटबैंक की राजनीति की. bjp ने इस राजनीति को टक्कर दी है और देश को समझने में भी सफल रहे हैं. आज देश में ऐसी सरकार है, जिसकी निष्ठा अंतोदय में है. दलितों, पिछडों, आदिवासियों, महिलाएं और नवजवान सभी bjp के साथ खड़े हैं.

10:17 (IST)

पार्टी के मजबूत होने से बढ़ी जिम्मेदारी, मिलकर करें देश के लिए काम

पार्टी के मजबूत होने से बढ़ी जिम्मेदारी, मिलकर करें देश के लिए काम

10:13 (IST)

प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू

  भाजपा स्प्रथापना दिवस पर धानमंत्री ने अपना संबोधन शुरू कर दिया है.   

10:08 (IST)

कुछ देर में शुरू होगा पीएम मोदी का संबोधन

भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यालय में मंच पर पहुंच गए हैं और जल्द ही उनका भाषण शुरू होगा. 

10:03 (IST)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की कार्यक्रम की शुरुआत

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दलाय उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की. 

 

 

09:55 (IST)

'सामाजिक न्याय पखवाड़ा' समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में लाएगा परिवर्तनः योगी

भाजपा के स्थापना दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री और पार्टी अक्ष जेपी नड्डा जी के निर्देशन में भाजपा द्वारा मनाया जा रहा 'सामाजिक न्याय पखवाड़ा' समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा, ऐसा मुझे विश्वास है. उन्होंने कहा कि 'अंत्योदय से राष्ट्रोदय' के सुपथ पर गतिशील भारतीय जनता पार्टी की ओर से 07-20 अप्रैल, 2022 तक पूरे देश में 'सामाजिक न्याय पखवाड़ा' मनाने का निर्णय अभिनंदनीय है. निःसंदेह, यह निर्धन, वंचित, शोषित, दलित व पिछड़े वर्ग के सशक्तिकरण हेतु भाजपा की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान करेगा.

08:14 (IST)

भाजपा ने विदेशी राजनयिकों को किया है आमंत्रित

 भाजपा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम ‘भाजपा को जानो’ में विदेशी राजनयिकों को भी आमंत्रित किया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसका मकसद अन्य देशों के साथ अच्छे व्यवहार, पार्टी के खिलाफ फैली भ्रम को दूर करना और बातचीत के जरिए संबंधों को बेहतर बनाना है. इस कार्यक्रम में  यूरोपीय यूनियन से उगो अस्तुतो, फ्रांस से इमैनुएल लेनिन, पुर्तगाल से कार्लोस पेरिरा मार्क्वेज, स्विट्जरलैंड से राल्फ हैकर, पोलैंड से एडम बर्कोवस्की, रोमानिया से डेनियल सेकेनोव टाने, बांग्लादेश से मोहम्मद इमरान, सिंगापुर से सिमोन वॉन्ग वी कुएन, स्लोवाकिया से रॉबर्ट मैक्सिमम, इटली से विंसेजों डी लुका, हंगरी से अंद्रास लासजोलो किरार्ली, वियतनाम से फाम सान चाउ और नॉर्वे से हंस जैकोब कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा कि पार्टी विदेशी राजनयिकों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहती है. 

08:02 (IST)

भाजपा ने विदेशी राजनयिकों को किया है आमंत्रित

भाजपा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम ‘भाजपा को जानो’ में विदेशी राजनयिकों को भी आमंत्रित किया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसका मकसद अन्य देशों के साथ अच्छे व्यवहार, पार्टी के खिलाफ फैली भ्रम को दूर करना और बातचीत के जरिए संबंधों को बेहतर बनाना है. इस कार्यक्रम में  यूरोपीय यूनियन से उगो अस्तुतो, फ्रांस से इमैनुएल लेनिन, पुर्तगाल से कार्लोस पेरिरा मार्क्वेज, स्विट्जरलैंड से राल्फ हैकर, पोलैंड से एडम बर्कोवस्की, रोमानिया से डेनियल सेकेनोव टाने, बांग्लादेश से मोहम्मद इमरान, सिंगापुर से सिमोन वॉन्ग वी कुएन, स्लोवाकिया से रॉबर्ट मैक्सिमम, इटली से विंसेजों डी लुका, हंगरी से अंद्रास लासजोलो किरार्ली, वियतनाम से फाम सान चाउ और नॉर्वे से हंस जैकोब कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा कि पार्टी विदेशी राजनयिकों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहती है. 

07:53 (IST)

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नोड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नोड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि आज स्थापना दिवस के मौके पर मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी रूपी नन्हें से पौधे को अपने खून और पसीने से सींच कर एक वृक्ष बनाया.आदरणीय प्रधानमंत्री ने अपनी दूरदर्शी सोच से उस वृक्ष को विशालकाय वट वृक्ष बना दिया है.

07:44 (IST)

स्थापना दिवस पर निकाली जाएगी शोभायात्रा 

भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस पर पहली बार शोभायात्रा निकाली जाएगी.  इस शोभा यात्रा को लेकर चर्चा है कि इसमें छोटे से लेकर बड़ा, हर कार्यकर्ता हिस्सा लेगा. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में कमल के निशान वाला झंडा होगा और वे सभी सड़कों पर भाजपा का प्रचार करते हुए दिखेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा के 42 साल के इतिहास में पहली बार भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर शोभायात्रा निकाल रही है. इसके साथ ही पार्टी सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने का आदेश दिया. कार्यकर्ताओं से अपने अपने जिले, मंडल में कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है. शोभा यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों और योजनाएं लिखी हुईं तख़्तियां (प्लेकार्ड) लिए रहेंगे. 

07:33 (IST)

सुबह 10 बजे PM Modi कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि कल यानी 6 अप्रैल हमारे लिए विशेष दिन है. उन्होंने आगे लिखा कि ये हमारे लिए उन सभी को याद करने का दिन है, जिन्होंने पार्टी का निर्माण किया है और लोगों की अथक सेवा की. 

07:22 (IST)

भाजपा ने स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी महापुरुषों को श्रद्धापूर्वक नमन और करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.