.

दिल्ली के सफर पर निकली मिथिला पेंटिंग, इस ट्रेन को देखकर ठहर जाएंगी आपकी निगाहें

दुनिया भर में मशहूर मिथिला पेंटिंग सुनहरे सफर पर निकल पड़ी है। रेलवे स्टेशन से निकल कर इसका सफर ट्रेन से शुरू हो गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Aug 2018, 02:19:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

दुनिया भर में मशहूर मिथिला पेंटिंग अपने सुनहरे सफर पर निकल पड़ी है। रेलवे स्टेशन से निकल कर इसका सफर ट्रेन से शुरू हो गया है। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मिथिला पेंटिंग से ऐसी सजी है मानों कोई दुल्हन।

मनमोहक मिथिला पेंटिंग से सजी संपर्क क्रांति ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई। बिहार की संस्कृति को समेटे ये ट्रेन पहली बार गुरुवार यानी आज दिल्ली पहुंचेगी। पूरे ट्रेन पर मिथिला की कलाकृतियां बनाई गई हैं।

जो भी इस ट्रेन को देख रहा है उसकी आंखे इस पर टिक जा रही है। दरभंगा से निकली संपर्क क्रांति को भारतीय रेलवे की कोशिश से दुल्हन की तरह सजाया गया है।

 

संभावना जताई जा रही है कि रेलवे आनेवाले कुछ दिनों में कई और ट्रेन मिथिला पेंटिंग को उकेरने के लिए मंजूरी देगी। 

बता दें कि बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन को मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है। 7005 वर्ग फीट में बनी मधुबनी पेंटिंग ने मधुबनी रेलवे स्टेशन को एक अलग पहचान दी है। मधुबनी के 182 कलाकारों ने इसे बनाया है।

और पढ़ें : भारत माता की जय बोलने को लेकर फारूक़ अब्दुल्ला का विरोध, कहा- मैं डरने वाला नहीं

इस भी पढ़ें : बीजेपी के राम मंदिर का अखिलेश यादव देंगे काउंटर, कहा- भगवान विष्णु के भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे